सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   us iran attack rumours pentagon pizza sales spike tension index

Iran-US Tension: क्यों ईरान-अमेरिका तनाव के बीच पेंटागन में बढ़ी पिज्जा की बिक्री? क्या है युद्ध से संबंध

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 31 Jan 2026 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Iran-US Tension: अमेरिका और ईरान में तनाव बीच अचानक अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में पिज्जा की बिक्री बढ़ गई है। अब इसके बाद लोगों के बीच इस बात बहस छिड़ गई है कि क्या ईरान को लेकर अमेरिका ने कोई बड़ा फैसला ले लिया है? 

us iran attack rumours pentagon pizza sales spike tension index
क्यों ईरान-अमेरिका तनाव के बीच पेंटागन में बढ़ी पिज्जा की बिक्री? - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Iran-US Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जंग का खतरा मंडराने लगा है। ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर दिन हमले की धमकी दे रहे हैं। अमेरिकी नौसेना का यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ईरान के जल क्षेत्र के बेहद पास पहुंच चुका है। इसके बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अमेरिका ईरान पर सैन्य हमला करने वाला है? 

Trending Videos


अब इस बीच अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में अचानक पिज्जा की बिक्री बढ़ गई है। इसके बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं क्या ईरान पर अमेरिका हमला करने जा रहा है? पेंटागन में अचानक पिज्जा की बढ़ी बिक्री के बाद पेंटागन पिज्जा इंडेक्स की थ्योरी की चर्चा होने लगी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आखिर क्या पेंटागन पिज्जा इंडेक्स की थ्योरी? 

पेंटागन पिज्जा इंडेक्स एक पुरानी, अनऑफिशियल दिलचस्प थ्योरी है। इस थ्योरी की दशकों से चर्चा होती आ रही है। इसके मुताबिक, पेंटागन में देर रात तक पिज्जा की मांग लगती है, खासकर तब जब सुरक्षा या विदेश नीति से जुड़ी लगातार मीटिंग्स लगती हैं, तो माना जाता है कि कोई बड़ा फैसला या संभावित सैन्य ऑपरेशन पास है। इसकी वजह यह है कि संकट के दौरान पेंटागन में देर रात तक मीटिंग्स होती रहती है हैं। अधिकारी बाहर से जल्दी खाना मंगाते हैं और माना जाता है कि पिज्जा सबसे आसान विकल्प है। 

Snake Ear: सांप के नहीं होते हैं कान, तो कैसे सुनता है आवाज? जानकर हो जाएंगे हैरान

कब-कब देखा गया ये पैटर्न? 

इतिहास में कई बार यह पैटर्न देखने को मिला है। सीआईए ने 1990 में गल्फ वॉर से पहले एक ही रात में 21 पिज्जा मंगाए थे। 1983 में ग्रेनेडा हमला और 1989 के पनामा हमले से पहले भी ऐसी स्थिति देखी गई थी। साल 2024 और 2025 में ईरान–इजराइल तनाव बढ़ने पर भी पिज्जा की अचानक मांग बढ़ गई थी। अब 2026 में वही संयोग दिख रहा है। 

Zara Hatke: क्यों इस छोटे जानवर का शिकार नहीं करते हैं मगरमच्छ? वजह जानकर नहीं होगा यकीन

कई OSINT ट्रैकर्स ने जनवरी के आखिरी दिनों में रिपोर्ट किया है कि पेंटागन इलाके में 200 फीसदी पिज्जा के ऑर्डर बढ़ गए हैं। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या ईरान को अमेरिका कोई बड़ा फैसला लेने जा रहा है। हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि ईरान पर हमला तय है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed