{"_id":"6868b982625e4eac82000925","slug":"when-the-snake-came-out-bhojpuri-song-was-played-on-the-mobile-and-kept-in-front-of-it-video-goes-viral-2025-07-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: घर से निकला सांप तो मोबाइल पर भोजपुरी गाना चलाकर रख दिया सामने, नाग भी फन फैलाए देखने लगा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: घर से निकला सांप तो मोबाइल पर भोजपुरी गाना चलाकर रख दिया सामने, नाग भी फन फैलाए देखने लगा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक सांप सड़क पर धीरे-धीरे रेंग रहा है। तभी कुछ लड़के अपने मोबाइल फोन पर भोजपुरी गाने का वीडियो चला देते हैं और उसे सांप के बिल्कुल सामने रख देते हैं। जैसे ही सांप की नजर उस मोबाइल स्क्रीन पर पड़ती है, वह अचानक ठिठक कर वहीं रुक जाता है।

सांप को दिखाया भोजपुरी गाना
- फोटो : इंस्टाग्राम @mukesh_baba.__302
विस्तार
बिहार के लड़कों की शरारतें और जुगाड़बाजी हमेशा से चर्चा का विषय रही हैं, और एक बार फिर इसका मजेदार उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए देखने को मिला है। इस वायरल वीडियो में कुछ बिहारी युवाओं ने सड़क पर चलते हुए एक सांप के सामने भोजपुरी गाना चला दिया, जिसके बाद जो हुआ, उसने वीडियो देखने वाले हर इंसान को हंसने पर मजबूर कर दिया। यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि इसमें बिहारी युवाओं की मस्ती और देसी अंदाज भी झलकता है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक सांप सड़क पर धीरे-धीरे रेंग रहा है। तभी कुछ लड़के अपने मोबाइल फोन पर भोजपुरी गाने का वीडियो चला देते हैं और उसे सांप के बिल्कुल सामने रख देते हैं। जैसे ही सांप की नजर उस मोबाइल स्क्रीन पर पड़ती है, वह अचानक ठिठक कर वहीं रुक जाता है और बड़े गौर से मोबाइल को देखने लगता है। ऐसा लग रहा था मानो सांप गाने का वीडियो देख रहा हो और उसे पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रहा हो। इस पूरे नजारे को लड़कों ने अपने दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इसे खूब शेयर करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
लोगों को पसंद आया वीडियो
वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि लड़के इस नजारे को देखकर जोर-जोर से हंस रहे हैं और चिल्ला भी रहे हैं। उनकी हंसी और मजेदार प्रतिक्रियाएं भी वीडियो का हिस्सा हैं, जो इसे और भी मनोरंजक बना रही हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mukesh_baba.__302 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं, जिससे यह और वायरल हो गया है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “ये सांप तो भोजपुरी गानों का पक्का दीवाना है।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “भाई, बिहार में सच में कुछ भी मुमकिन है।” इसके अलावा कई लोगों ने सांप को “भोजपुरिया नाग” का खिताब भी दे दिया है। लोगों के ये मजेदार कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं कि यह वीडियो लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और उन्हें खूब गुदगुदा रहा है।