Viral Video: बाहर खेलते-खेलते घर में उठा लाया काला सांप, बच्चे के हाथ में नाग देख परिवार वाले भी भागे
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बच्चा बाहर खेलते के लिए जाता है, लेकिन जैसे ही वह घर में वापस आता है अपने साथ एक काला सांप लेकर आता है और परिवार वालों को दिखाने की कोशिश करता है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाला वीडियो सामने आता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में, एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा जिंदा सांप को अपनी नन्हीं हथेलियों से पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। यह पूरा सीन इतना डरावना है कि लोग इसे देखकर हैरान रह गए हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि इतना छोटा बच्चा इस तरह के खतरनाक जीव से बिना डरे खेल सकता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बच्चा बाहर खेलते के लिए जाता है, लेकिन जैसे ही वह घर में वापस आता है अपने साथ एक काला सांप लेकर आता है और परिवार वालों को दिखाने की कोशिश करता है। बच्चे की इस हरकत देखकर परिवार वाले भी भाग खड़े होते हैं और उसके हाथों से सांप छुड़ाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इसी समय स्थिति को देखते हुए घर का एक आदमी बच्चे का हाथ पकड़कर बाहर लेकर जाता है, जिससे कि सांप भी घर में न घुस सके और किसी को कोई भी नुकसान न पहुंचा सके।
दो गुटों में बंटा सोशल मीडिया
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, इसे देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई। सोशल मीडिया भी दो गुटों में बंट गया। एक वो जो इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं और बच्चे के हौसले की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग बच्चे के माता-पिता की खूब आलोचना कर रहे हैं और बच्ची की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान भी दाग रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "जब मेहमानों को घर से भगाना हो तो इस बच्चे की तरकीब काम आ सकती है। कोई घर में नहीं टिकेगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "कैमरामैन बच्चे को क्यों नहीं बचा रहा है। आखिर जान से ज्यादा वीडियो बनाना कब से जरूरी हो गया है।" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अब तो लगता है कि बच्चों में सांप का खौफ ही पूरी तरह से खत्म हो गया है।" वहीं, कई यूजर्स ने लिखा कि बच्चे इतने मासूम होते हैं कि उन्हें हर चीज खेलने की ही लगती है, उन्हें पता भी नहीं होता है कि कौन सा जीव उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।