सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Banking Beema ›   DBS Bank says it deducted 27 pc salary of its CEO Gupta for tech glitches in 2023

DBS Bank: 2023 में तकनीकी गड़बड़ियों के लिए सीईओ पीयूश गुप्ता का 27 प्रतिशत वेतन काटा, बैंक ने दिए इतने पैसे

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 06 Mar 2024 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

DBS Bank: सिंगापुर स्थित बैंक ने फरवरी में कहा था कि उसके सीईओ और समूह प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के लिए 2023 में मुआवजे में कटौती की गई है। उन्हें पिछले साल हुए डिजिटल व्यवधानों की शृंखला के लिए जवाबदेह ठहराया गया है।

DBS Bank says it deducted 27 pc salary of its CEO Gupta for tech glitches in 2023
पीयूष गुप्ता - फोटो : Social Media
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

डीबीएस बैंक के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीयूष गुप्ता का वेतन तकनीकी गड़बड़ी के विभिन्न मामलों के कारण पिछले साल 27 प्रतिशत घटाकर 1.12 करोड़ सिंगापुर डॉलर (करीब 69 करोड़ रुपये) कर दिया गया। बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 2022 में, गुप्ता को 1.54 करोड़ सिंगापुर डॉलर का वेतन मिला था।

Trending Videos


सिंगापुर स्थित बैंक ने फरवरी में कहा था कि उसके सीईओ और समूह प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के लिए 2023 में मुआवजे में कटौती की गई है। उन्हें पिछले साल हुए डिजिटल व्यवधानों की शृंखला के लिए जवाबदेह ठहराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह वेतन कटौती बैंक के रिकॉर्ड 2023 के मुनाफे और कई क्षेत्रों में आउटपरफॉर्मेंस के बावजूद की गई। 2023 बैंक ने एक रिकॉर्ड बनाया और इसकी कुल आय पहली बार 20 अरब सिंगापुर डॉलर का आंकड़ा पार कर गई। इस बैंक का शुद्ध लाभ 10.3 अरब सिंगापुर डॉलर और इक्विटी पर रिटर्न 18 प्रतिशत की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 

सिंगापुर के रहने वाले गुप्ता वेतन कटौती पाने के मामले में अकेले नहीं थे। डीबीएस ने रिपोर्ट में कहा कि डिजिटल व्यवधानों के लिए प्रबंधन की जवाबदेही को दर्शाने के लिए सीईओ सहित वरिष्ठ प्रबंधन के कुल परिवर्तनीय वेतन में 21 प्रतिशत की कटौती की गई है।

बुधवार (6 मार्च) को जारी डीबीएस की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार गुप्ता का मूल वेतन 1.5 मिलियन डॉलर पिछले वर्ष की तुलना में अपरिवर्तित रहा।

उन्हें FY2022 में मिले 5.8 मिलियन सिंगापुर डॉलर की तुलना में 4.1 मिलियन सिंगापुर डॉलर ही मिले। 2023 में उन्हे 5.6 मिलियन सिंगापुर डॉलर का डेफर्ड पारिश्रमिक मिला, जो एक साल पहले मिले 8 मिलियन सिंगापुर डॉलर से कम था। डीबीएस में कर्मचारियों को अनवेस्टेड शेयरों पर सामान्य लाभांश नहीं मिलता है।

समूह प्रबंधन समिति के परिवर्तनीय वेतन में सामूहिक रूप से 21 प्रतिशत की कटौती की गई, जबकि गुप्ता के वेतन में लगभग 30 प्रतिशत की कटौती की गई। डीबीएस की ओर से 28 मार्च को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की जाएगी।

डीबीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी चांग सोक हुई ने कहा, "अगर क्रेडिट लागत हमारी धारणाओं से परे बिगड़ती है, तो हमारे पास सामान्य भत्ता ओवरले जारी करने की क्षमता है जो पिछले वर्षों में विवेकपूर्ण रूप से बनाई गई थी।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed