6 साल में सबसे सस्ता हुआ एसबीआई का होम लोन
त्यौहारों के सीजन को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन की दर में बड़ी कटौती की है। होम लोन दर छह सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कटौती के बाद एसबीआई का होम लोन 9.1 फीसदी हो गया है। त्यौहारों का सीजन शुरू होते ही बैंक अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की त्यौहार स्कीम के तहत ऑफर देती है।
एसबीआई ने इस बार अपने होम लोन में बड़ी कटौती की है। लोन दर में कटौती के बाद ग्राहकों की ईएमआई सस्ती होगी। एसबीआई की इस स्कीम में महिलाओं को अधिक लाभ होगा। स्कीम के तहत महिलाओं के लिए होम लोन 9.1 फीसदी की दर से मिलेगा, जबकि अन्य सभी लोगों को होम लोन 9.15 फीसदी पर मिलेगा।
50 लाख के होम लोन पर हर महीने 542 रुपए की ईएमआई
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक होम लोन में की गई इस कटौती से 50 लाख के होम लोन पर हर महीने 542 रुपए की ईएमआई देनी होगी। मार्च से लेकर अब तक ईएमआई में करीब 1500 रुपए की कटौती हो चुकी है। भारतीय स्टेट बैंक की होम लोन दर इस समय आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की होम लोन दर से भी 20 बीपीएस कम है।
आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की होम लोन दर 9.3 फीसदी है। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन की दर 9.25 फीसदी है। लोन की ये दरें नवंबर और दिसंबर 2016 में दिए जाने वाले लोन पर लागू होंगी।
एसबीआई ने ऐसे समय में लोन दरों में कटौती की है जब बैंकिंग सेक्टर के लोन में बहुत ही मामूली ग्रोथ हो रही है। कॉरपोरेट लोन में तो नेगेटिव ग्रोथ देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि एसबीआई की होम लोन स्कीम का लाभ केवल नए ग्राहकों को ही मिलेगा।