सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Sensex Opening Bell Share Market BSE Sensex NSE Nifty Share Market News and Updates

The Bonus Market Update: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 54 अंक टूटा, निफ्टी 25800 के नीचे

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 14 Jan 2026 09:15 AM IST
विज्ञापन
सार

शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। वहीं पिछले दिन मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.48 अंक गिरकर 85,627.69 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 57.95 अंक गिरकर 26,732.30 अंक पर आ गया।

Sensex Opening Bell Share Market BSE Sensex NSE Nifty Share Market News and Updates
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेशी निधियों की लगातार निकासी और वैश्विक टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों के बाजार से दूर रहने के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी अस्थिरता देखी गई।

Trending Videos


शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 53.88 अंक गिरकर 83,573.11 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.55 अंक गिरकर 25,719.25 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 90.12 पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Digital Payment: कैश ऑन डिलीवरी से क्रेडिट कार्ड तक का सफर; ऑनलाइन खरीदारी ने कैसे बदली भुगतान की आदतें?

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं। वहीं, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक लाभ कमाने वालों में शामिल थे।

एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

विशेषज्ञों की राय

ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, "लगातार जारी भू-राजनीतिक तनाव, टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं, एफआईआई की निरंतर बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच बाजार का रुख सतर्क बना हुआ है। हालांकि कुछ एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है, लेकिन वैश्विक संकेत मिले-जुले हैं, और अमेरिकी सूचकांक रात भर गिरावट के साथ बंद हुए।"

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, "कच्चे तेल की ऊंची कीमतें, लगातार विदेशी निकासी और कमजोर वैश्विक संकेत अस्थिरता को उच्च स्तर पर बनाए रखने की संभावना रखते हैं, और बाजार की भावना इस बात पर निर्भर करेगी कि निफ्टी अपने प्रमुख समर्थन स्तर की निर्णायक रूप से रक्षा कर पाता है या 26,100 से ऊपर एक ठोस ब्रेकआउट कर पाता है।"

ब्रेंट क्रूड की कीमतें में 65.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 65.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,499.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,181.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। मंगलवार को सेंसेक्स 250.48 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 83,627.69 पर बंद हुआ। निफ्टी 57.95 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 25,732.30 पर आ गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed