PMUY: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कितने भारतीय परिवारों को मिला लाभ? केंद्रीय मंत्री पुरी ने बताए आंकड़े
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार, उज्ज्वला योजना की असली सफलता एलपीजी के नियमित उपयोग में है। देश में 33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं और योजना से 10.41 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं, जिससे स्वच्छ और सुरक्षित खाना पकाने को बढ़ावा मिला है।
विस्तार
केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की स्वच्छ स्वच्छ तरीके से खाना पकाने के पहल के सकारात्मक और व्यापक प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की असली सफलता केवल गैस कनेक्शन की संख्या में नहीं, बल्कि एलपीजी के नियमित उपयोग में छिपी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में मंत्री ने बताया कि देश में इस समय एक विशाल राष्ट्रीय एलपीजी नेटवर्क संचालित हो रहा है, जिसके तहत करीब 33 करोड़ एलपीजी कनेक्शन मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: WPI: थोक महंगाई दर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर, दिसंबर में 0.83% हुई; विनिर्माण और खाद्य कीमतों में तेजी का असर
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से कितने भारतयी परिवारों को मिला लाभ
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। इसके तहत 10.41 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। सरकार अब इस योजना के तहत 10.60 करोड़ कनेक्शनों के अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रही है। मंत्री पुरी ने बताया कि उपभोक्ताओं के व्यवहार में आया बदलाव रिफिल के आंकड़ों से स्पष्ट है।
- पीएमयूवाई योजना के तहत अब तक लगभग 276 करोड़ परिवारों को एलपीजी रिफिल वितरित किए जा चुके हैं।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले परिवारों को औसतन 13.6 लाख रिफिल प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं।
- पूरे देश में प्रतिदिन 55 लाख से अधिक एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जाते हैं।
प्रति परिवार 3 सिलेंडर से बढ़कर 4.85 हो गई
आंकड़ों से पता चलता है कि औसत खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो प्रति परिवार 3 सिलेंडर से बढ़कर 4.85 सिलेंडर हो गई है। मंत्री जी के अनुसार, यह रुझान साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल 'व्यापक स्तर पर सम्मान प्रदान करने वाली दैनिक बुनियादी ढांचागत सुविधाएं' उपलब्ध करा रही है। यह बदलाव लाखों भारतीय परिवारों के लिए पारंपरिक खाना पकाने के तरीकों से हटकर अधिक टिकाऊ, स्वस्थ और स्वच्छ खाना पकाने की प्रणाली की ओर एक स्पष्ट बदलाव का संकेत देता है।
पीएमयूवाई योजाना की शुरुआत और उद्देश्य
मई 2016 में शुरू की गई पीएमयूवाई योजना का उद्देश्य देशभर के गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। पीएमयूवाई के सभी लाभार्थियों को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन मिलता है, जिसमें सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, सुरक्षा पाइप, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (डीजीसीसी) पुस्तिका और इंस्टॉलेशन शुल्क के लिए सुरक्षा जमा राशि शामिल है। उज्ज्वला 2.0 की मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, सभी लाभार्थियों को पहली बार ईंधन भरवाने और चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाता है।