{"_id":"6822c0ee4497d2636b0cdd1b","slug":"share-market-update-today-sensex-nifty-alert-as-us-china-deal-and-india-pakistan-ceasefire-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Share Market Opening Bell: एक दिन में ही थमी बाजार की रफ्तार, चीन-अमेरिका डील के बीच सेंसेक्स-निफ्टी फिसले","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Share Market Opening Bell: एक दिन में ही थमी बाजार की रफ्तार, चीन-अमेरिका डील के बीच सेंसेक्स-निफ्टी फिसले
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 13 May 2025 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
Share Market Opening Bell: बीते दिन सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 फीसदी की बढ़त के साथ 82,429.90 अंक पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 916.70 अंक या 3.82% की बढ़त के साथ 24,924.70 अंक पर बंद हुआ था। अब जानते हैं आज का हाल...

बाजार का हाल
- फोटो : ANI

विस्तार
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बीच जारी तनाव और अमेरिका-चीन के बीच हुए समझातों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ खुला। बीते दिन की बंपर उछाल खोते हुए शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 अंक पर पहुंचा। इस बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74 पैसे बढ़कर 84.62 पर पहुंच गया।
विज्ञापन
Trending Videos
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों ने आसमान छूए। बाजार की बढ़त को अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के नरम पड़ने का भी फायदा मिला था। दोनों देश इस समझौते पर पहुंचे हैं कि वे 90 दिनों की शुरुआती अवधि के लिए अपने पहले से घोषित पारस्परिक शुल्क और काउंटर टैरिफ वापस ले लेंगे। इस बीच चीन अमेरिकी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा और अमेरिका चीनी वस्तुओं पर लगभग 30 प्रतिशत कर लगाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
ऐसी रही बाजार की चाल
शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पहले मुनाफावसूली के बीच बाजार में तेज उछाल दर्ज की गई थी। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 पर आ गया। बाद में बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 788.62 अंक गिरकर 81,641.28 पर और निफ्टी 209.90 अंक की गिरावट के साथ 24,714.80 पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें- Asian Share Market: अमेरिका के बाद एशियाई बाजार में भी दिखी तेजी, व्यापार जंग की अनिश्चितता लगा सकती है ब्रेक
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले पिछड़ते हुए दिखाई दिए। इसके उलट सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील को फायदा होते दिखाई दिया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद सोमवार को 1,246.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिका बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान पर दिखा। अमेरिकी बाजार सोमवार को काफी तेजी के साथ बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट में 4.35 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.26 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.81 प्रतिशत की तेजी आई।
यह भी पढ़ें- US Market: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में कम हो रही तल्खी, रिश्तों में नई शुरुआत से शेयर बाजार में उछाल
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'यह समझना अहम है कि निफ्टी में 916 अंकों की तेज उछाल संस्थागत गतिविधि के कारण नहीं थी। कल एफआईआई और डीआईआई की संयुक्त खरीद केवल 2,694 करोड़ रुपये थी। इसका मतलब है कि बाजार में उछाल शॉर्ट-कवरिंग और एचएनआई प्लस रिटेल खरीद की वजह से था।'
शुरुआती कारोबार में रुपया 74 पैसे बढ़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से आशावाद के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 74 पैसे बढ़कर 84.62 डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू इकाई 84.70 डॉलर पर खुली। इससे पहले शुक्रवार को रुपये ने अपनी शुरुआती गिरावट को कम किया था और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 85.36 पर बंद हुआ था। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहा।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन