{"_id":"64bdc6ce49150c895f0d6c34","slug":"298-crore-investment-in-gold-etf-after-three-quarters-2023-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold ETF: तीन तिमाहियों के बाद गोल्ड ईटीएफ में 298 करोड़ निवेश, विदेशी निवेशकों ने लगाए 43800 करोड़","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold ETF: तीन तिमाहियों के बाद गोल्ड ईटीएफ में 298 करोड़ निवेश, विदेशी निवेशकों ने लगाए 43800 करोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 24 Jul 2023 06:04 AM IST
सार
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों के दौरान निकासी हुई थी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में अप्रैल-जून की तिमाही में 298 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों के दौरान निकासी हुई थी। हालांकि, एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में निवेश 80 फीसदी घट गया है।
Trending Videos
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, मार्च तिमाही में गोल्ड ईटीएफ से 1,243 करोड़, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। जून, 2022 को समाप्त तिमाही में ईटीएफ में 1,438 करोड़ निवेश आया था। गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या 1.5 लाख बढ़कर 47.52 लाख हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेशी निवेशकों ने लगाए 43,800 करोड़
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में इस महीने में अब तक 43,800 करोड़ का निवेश किया है। इसके साथ ही इस वर्ष में कुल निवेश 1.20 लाख करोड़ के पार पहुंच गया।