{"_id":"6024c56379fe08328f48e8e2","slug":"alibaba-co-founder-jack-ma-spotted-playing-golf-in-sun-valley-golf-resort-in-china","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jack Ma: चीन के आलीशान रिजॉर्ट में नजर आए जैक मा, जानिए कैसे बिता रहे हैं समय","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Jack Ma: चीन के आलीशान रिजॉर्ट में नजर आए जैक मा, जानिए कैसे बिता रहे हैं समय
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Thu, 11 Feb 2021 02:03 PM IST
विज्ञापन
जैक मा: अलीबाबा समूह के मालिक जैक मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और एंट ग्रुप के मालिक जैक मा के गायब होने को लेकर महीनों से तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वे शायद सिंगापुर भाग गए हैं, वहीं कुछ लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि उन्हें चीनी सरकार ने नजरबंद में रखा है, लेकिन अब खबर आई है कि जैक मा चीन में ही हैं और वे गोल्फ खेलते नजर आए हैं। चीन के सबसे चर्चित कारोबारी जैक मा को सन वैली गोल्फ रिजॉर्ट में रखा गया है, जो हैनान द्वीप पर स्थित है। परिचित लोगों ने नाम ना बताने की शर्त पर इसकी जानकारी दी। हैनान द्वीप के दक्षिण में स्थित इस रिजॉर्ट को अपनी खूबसूरती और शानदार नजारे के लिए जाना जाता है।
Trending Videos
20 जनवरी को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में आए थे नजर
इससे पहले 20 जनवरी को एशिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार जैक मा अचानक दुनिया के सामने प्रकट हुए थे। उन्हें एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में देखा गया था। दुनिया में बढ़ते दबाव के बाद चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का यह वीडियो जारी किया था। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, जैक मा ने इस दौरान चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो लिंक के जरिए संवाद किया था। जैक मा ने शिक्षकों से कहा, 'जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, तो हम फिर मिलेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
जैक मा को भारी पड़ी चीनी सरकार की आलोचना
जैक मा ने अक्तूबर, 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी। उन्होंने शंघाई में दिए भाषण में यह आलोचना की थी। जैक मा ने सरकार से आह्वान किया था कि वह ऐसे सिस्टम में बदलाव करे, जो कारोबार में नवाचारों के प्रयासों को दबाने का काम करते हैं। मा के इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी मा पर बिगड़ गई थी। इसके बाद से मा के एंट ग्रुप सहित कई कारोबारों पर असाधारण प्रतिबंध लगाए जाने शुरू हो गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद से ही जैक मा की कोई सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज नहीं हुई थी। जैक मा के बारे में रहस्य तब गहरा गया था, जब वे अपने टैलेंट शो 'अफ्रीका के बिजनेस हीरो' के फाइनल एपिसोड में भी नहीं दिखाई दिए।
शुरू हुए जैक मा के बुरे दिन
इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क उठी। जैक मा की आलोचना को कम्युनिस्ट पार्टी पर हमले के रूप में लिया गया। इसके बाद जैक मा के बुरे दिन शुरू हो गए। उनके कारोबार के खिलाफ तरह-तरह की जांच शुरू कर दी गईं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारे पर चीनी अधिकारियों ने जैक मा झटका देते हुए पिछले साल नवंबर में उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया।