{"_id":"63e613d4ae4c9f68fa096de4","slug":"alibaba-exits-india-sells-its-entire-stake-holding-in-paytm-2023-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Paytm: अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, 2.1 करोड़ शेयरों की बिकवाली के लिए हुई ब्लॉक डील","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Paytm: अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, 2.1 करोड़ शेयरों की बिकवाली के लिए हुई ब्लॉक डील
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 10 Feb 2023 03:22 PM IST
सार
Paytm: अली बाबा ने पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) में 3.4 फीसदी इक्विटी (यानी लगभग 2.1 करोड़ शेयर) के लिए शुक्रवार को एक ब्लॉक डील की है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी अलीबाबा ने आज की ब्लॉक डील में पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
विज्ञापन
paytm new
- फोटो : paytm app
विज्ञापन
विस्तार
चीन के उद्योगपति जैक मा की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) में 3.4 फीसदी इक्विटी (यानी लगभग 2.1 करोड़ शेयर) के लिए शुक्रवार को एक ब्लॉक डील की है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी अलीबाबा ने आज की ब्लॉक डील में पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
Trending Videos
इस बिक्री के साथ अलीबाबा अब पेटीएम में स्टेकहोल्डर नहीं रह गई है। कंपनी ने जनवरी में पेटीएम में अपनी 6.26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 3.1 प्रतिशत बेच दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस ताजा सौदे से अलीबाबा का भारत से बाहर निकलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अली बाबा ने इससे पहले जोमैटो और बिगबास्केट में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। यह खबर बाजार के लिए अच्छी साबित हो सकती है कि क्योंकि इससे पेटीएम में चीनी हिस्सेदारी समाप्त हो जाएगी।