{"_id":"6375a2b258090219ac6ea1e0","slug":"amazon-begins-mass-layoffs-in-usa-know-twitter-meta-microsoft-google-status-latest-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amazon Layoffs: अमेजन में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू, नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को लिखे पत्र में कही यह बात","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Amazon Layoffs: अमेजन में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू, नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को लिखे पत्र में कही यह बात
एजेंसी, वॉशिंगटन
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 17 Nov 2022 10:52 AM IST
सार
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नौकरी में कटौती अमेजन की डिवाइस यूनिट पर केंद्रित है, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और मानव संसाधन डिवीजन शामिल हैं।
विज्ञापन
Amazon Logo
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अपने खर्च को कम करना शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर कंपनी ने नौकरियों में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बीच कंपनी के हार्डवेयर प्रमुख डेव लिम्प ने बुधवार को श्रमिकों को पत्र लिखा। इसमें कहा गया कि कई दौर की समीक्षाएं करने के बाद हमने हाल ही में कुछ टीमों और कार्यक्रमों को पूनर्गठित करने का फैसला किया है। इन निर्णयों में से एक परिणाम यह है कि अब कुछ भूमिकाओं की आवश्यकता नहीं होगी।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि मुझे यह खबर देते हुए बहुत दुख हो रहा है। हम जानते हैं कि इसके परिणामस्वरूप हम डिवाइसेस एंड सर्विसेज ऑर्ग से प्रतिभाशाली अमेजोनियन खो देंगे। कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को अधिसूचित किया है। हम नई भूमिकाएं खोजने में मदद करने सहित अन्य सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि कंपनी जल्द से जल्द 10,000 कर्मचारियों को निकाल सकती है। अगर छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह अमेजन के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी होगी। हालांकि, यह कंपनी के कार्यबल के एक प्रतिशत से भी कम है, क्योंकि अमेजन विश्व स्तर पर 16 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है। रिपोर्ट में कहा गया था कि नौकरी में कटौती अमेजन की डिवाइस यूनिट पर केंद्रित होगी, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल और मानव संसाधन डिवीजन शामिल हैं।
ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट में भी छंटनी
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के वर्षों के दौरान अपने रिकॉर्ड पर सबसे अधिक लाभदायक समय का अनुभव करने के बाद अमेजन की वृद्धि दो दशकों में सबसे कम दर तक धीमी हो गई। महामारी के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी देखी गई थी। ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन नवीनतम तकनीकी कंपनी बन गई है जो संभावित आर्थिक मंदी से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती कर रही है। पिछले हफ्ते, एलन मस्क ने ट्विटर डील पूरा करने के बाद अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की कटौती की थी। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने भी लागत कम करने के लिए 11,000 कर्मचारियों को निकाल दिया।
गूगल में भी छंटनी की खबर
एक्टिविस्ट निवेशक टीसीआई फंड मैनेजमेंट नें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से कहा था कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या कम करे, जिससे लागत में कमी आए। अल्फाबेट में 2017 से छह बिलियन की हिस्सेदारी वाले निवेशक ने कंपनी से कहा है कि कंपनी के पास बहुत अधिक संख्या में कर्मचारी हैं और प्रति कर्मचारी लागत बहुत अधिक है।