सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Amazon Bribery Controversy: Strong stand on bribing Indian officials, said zero tolerance towards corruption

अमेजन रिश्वत विवाद: भारतीय अफसरों को घूस देने पर कड़ा रुख, कहा- भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Mon, 20 Sep 2021 07:22 PM IST
सार

अमेरिकी कंपनी अमेजन ने भारत में अपने कुछ कानूनी प्रतिनिधियों के खिलाफ घूसखोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

विज्ञापन
Amazon Bribery Controversy: Strong stand on bribing Indian officials, said zero tolerance towards corruption
अमेजन - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने के आरोपों के बीच अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि वह रिश्वतखोरी के आरोपों को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

वरिष्ठ वकील को छुट्टी पर भेजा
घूसखोरी के आरोपों की पुष्टि या खंडन करने से बचते हुए अमेजन ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति वह जीरो टॉलरेंस रखती है। खबरों में कहा गया है कि अमेजन ने घूसखोरी से जुड़े अपने कुछ कानूनी प्रतिनिधियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह भी कहा गया है कि कंपनी के एक वरिष्ठ कार्पोरेट वकील को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस बारे में संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि हमने अनुचित कार्यों के आरोपों को गंभीरता से लिया है। उसकी पूरी तरह जांच होगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। हम फिलहाल किन्हीं खास आरोपों या किसी जांच के स्टेटस को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सकते।
सीबीआई जांच की मांग
इस बीच व्यापारिक संगठन भारतीय व्यापारी महासंघ (CAIT) ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, क्योंकि इससे सरकार की विश्वसनीयता व हर स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करने करने के उसके संकल्प से जुड़ा है। संगठन ने मांग की कि मामले में जुड़े अधिकारियों के नाम उजागर किए जाएं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल व अमेरिकी सिक्युरिटीज व एक्सचेंज कमीशन (SEC) को भेजे पत्र में संगठन ने कहा कि मामले की निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच होना चाहिए।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि क्या कथित रिश्वत का अमेजन के खिलाफ चल रही जांच से कोई संबंध है या अमेजन द्वारा भारतीय कानूनों व नियमों के लगातार उल्लंघन का इससे  कोई संबंध है। उन्होंने कहा कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार और खुदरा व्यापार को अनुचित प्रभाव, ताकत के दुरुपयोग और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत से बचाने के लिए कदम उठाए जाना चाहिए। यह भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed