सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Ambuja Cements to acquire Orient Cement at equity value of Rs 8100 crore open offer for additional stake

Adani Deal: ओरियंट सीमेंट में 8100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट, जानें डिटेल्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 22 Oct 2024 09:54 AM IST
सार

Ambuja to acquire Orient Cement: सीमेंट कारोबार की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट ने ओरियंट सीमेंट्स की अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने की पेशकश की है। स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए कंपनी के बयान में यह जानकारी दी गई।

विज्ञापन
Ambuja Cements to acquire Orient Cement at equity value of Rs 8100 crore open offer for additional stake
अदाणी समूह - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला अदाणी समूह अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करेगा। समूह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

Trending Videos


इस अधिग्रहण के साथ अदाणी समूह वित्त वर्ष 25 के अंत तक 100 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की सीमेंट उत्पादन क्षमता हासिल कर लेगा और देश में इसकी समग्र बाजार हिस्सेदारी में 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अदाणी सीमेंट ने 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ओरियंट सीमेंट की कुल 46.8% हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट

सीमेंट कारोबार की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट ओरियंट सीमेंट्स की कुल 46.8% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने की भी पेशकश की है। स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए कंपनी के बयान के अनुसार, "3-4 महीनों के भीतर, ओपन ऑफर प्रावधानों के अनुसार यह सौदा पूरा हो जाएगा। ओपन ऑफर 395.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर किया जा रहा है, जिसे SAST (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) विनियमों के अनुसार निर्धारित किया गया है।"


एक संयुक्त बयान के अनुसार, अदाणी समूह की स्टेप डाउन इकाई "अंबुजा सीमेंट अपने वर्तमान प्रमोटरों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी"। अधिग्रहण सौदे की घोषणा के बाद दोनों संबंधित सीमेंट कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे सुबह 9:20 बजे तक अंबुजा के शेयर 1.49% बढ़कर 580 रुपये पर पहुंच गए, जबकि ओरिएंट सीमेंट के शेयर 1.65% बढ़कर 358.25 रुपये पर कारोबार करते दिखे।

अदाणी समूह ने जून में पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की थी

अदाणी समूह ने जून में 10,422 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की थी, जिससे देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी की क्षमता 14 एमटीपीए बढ़ गई थी। पिछले वर्ष दिसंबर में अदाणी समूह ने सौराष्ट्र स्थित सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 5,185 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण पूरा किया था।

अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक करण अदानी ने इस अधिग्रहण पर कहा, "समय पर किया गया यह अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स की त्वरित विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अंबुजा के अधिग्रहण के दो वर्षों के भीतर इसकी सीमेंट उत्पादन क्षमता में 30 एमटीपीए की वृद्धि हुई है।" उन्होंने कहा कि ओसीएल का अधिग्रहण करके अंबुजा वित्त वर्ष 2025 में 100 एमटीपीए सीमेंट क्षमता तक अपनी पहुंच बनाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed