सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Bank of Baroda report all states including central government lagged behind in investing

BOB Report: निवेश करने में केंद्र सरकार समेत सभी राज्य पिछड़े, आचार संहिता लगने से भी बाधित हो सकता है खर्च

अजीत सिंह, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Fri, 08 Mar 2024 06:22 AM IST
विज्ञापन
सार

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष में 37 फीसदी खर्च किया है जो पिछले वर्ष के 33 फीसदी से अधिक है। कर्नाटक का खर्च पिछले वित्त वर्ष में 74 फीसदी से घटकर इस वित्त वर्ष में 41 फीसदी पर आ गया है।

Bank of Baroda report all states including central government lagged behind in investing
Bank of Baroda - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चालू वित्त वर्ष का यह अंतिम महीना है। फिर भी कोई भी राज्य अपने बजट अनुमान के निवेश को पूरा नहीं कर पाया है। केंद्र सरकार भी बजट अनुमान का 76 फीसदी हिस्सा यानी 7.2 लाख करोड़ ही निवेश कर पाई है। 27 राज्यों ने केवल 53 फीसदी यानी 4.7 लाख करोड़ रुपये खर्च किया है। इस महीने आचार संहिता लगने से निवेश के बाधित होने की आशंका है।

loader
Trending Videos

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष में 37 फीसदी खर्च किया है जो पिछले वर्ष के 33 फीसदी से अधिक है। कर्नाटक का खर्च पिछले वित्त वर्ष में 74 फीसदी से घटकर इस वित्त वर्ष में 41 फीसदी पर आ गया है। पश्चिम बंगाल का खर्च 35 से बढ़कर 44 फीसदी और असम का 34 से बढ़कर 51 फीसदी हो गया है। गुजरात ने पिछले वित्त वर्ष में 57 फीसदी रकम खर्च की थी। इस वित्त वर्ष में 46 फीसदी खर्च किया है। राजस्थान का खर्च 43 फीसदी से बढ़कर 52 फीसदी, झारखंड का 41 से 56 फीसदी और ओडिशा का खर्च 58 फीसदी से घटकर 57 फीसदी रहा है। तमिलनाडु ने 62 फीसदी खर्च किया है। पिछले वित्त वर्ष में यह 53 फीसदी था।

विज्ञापन
विज्ञापन

मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा सबसे पीछे
रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल से लेकर जनवरी तक सबसे कम खर्च मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा का रहा है जो बजट अनुमान का 30 फीसदी से भी कम है। सबसे ज्यादा खर्च तेलंगाना ने किया है। इसने बजट अनुमान का 90 फीसदी खर्च किया है और उम्मीद है कि इस माह के अंत तक यह रकम 100 फीसदी हो जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed