सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Biz Updates: New India Co-op Bank scam accused Hitesh Mehta will be produced for a hearing in Mumbai

Biz Updates: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के आरोपी हितेश मेहता को हॉलिडे कोर्ट लाया गया, जानें अपडेट्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sun, 16 Feb 2025 09:09 AM IST
सार

Biz Updates: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक हितेश प्रवीणचंद मेहता पर कथित तौर पर दादर और गोरेगांव शाखाओं की जिम्मेदारी अपने पास होने के दौरान बैंक से 122 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि महंगाई को नियंत्रण में रखते हुए भारत सबसे तेजी विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत 6 से 8 फीसदी की दर से तेजी से विकास करेगा। जानें कारोबार जगत की अहम खबरें।

विज्ञापन
Biz Updates: New India Co-op Bank scam accused Hitesh Mehta will be produced for a hearing in Mumbai
बिजनेस न्यूज एंड अपडेट्स - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के आरोपी हितेश मेहता को मुंबई की हॉलिडे कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक हितेश प्रवीणचंद मेहता पर कथित तौर पर दादर और गोरेगांव शाखाओं की जिम्मेदारी अपने पास होने के दौरान बैंक से 122 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है। आरोप हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दोनों शाखाओं के खातों से 122 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

Trending Videos



अश्विनी वैष्णव बोले- भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था, महंगाई नियंत्रण में
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि महंगाई को नियंत्रण में रखते हुए भारत सबसे तेजी विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत 6 से 8 फीसदी की दर से तेजी से विकास करेगा, जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जाता है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था देख रहे हैं, जो आज सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। कोरोना महामारी के बावजूद महंगाई नियंत्रण में है। हम आज ऐसी स्थिति में हैं. जहां हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि आने वाले वर्षों में महंगाई को नियंत्रण में रखते हुए 6-8 प्रतिशत की दर से विकास करना जारी रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण ने हमेशा निम्न और मध्य आय वाले परिवारों को अपनी सोच के केंद्र में रखा है। इन परिवारों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं। बजट में सबसे बड़ी राहत दी गई है। इसमें 12 लाख रुपये की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को वैष्णव ने अमेरिका स्थित सेमीकंडक्टर सेवा कंपनी लैम रिसर्च से भारत में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े निवेश की जानकारी दी थी।

यूपीआई नियम में किया गया बदलाव, ट्रांजैक्शन फेल होने पर तुरंत मिलेगा रिफंड
देश के करोड़ों यूपीआई उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब यूपीआई से ट्रांजैक्शन फेल होने पर रिफंड झट से मिल जाएगा। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अब चार्जबैक अनुरोधों के लिए स्वीकृति और अस्वीकृति प्रक्रिया को ऑटोमेटेड कर दिया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने की स्थिति में सहज और प्रभावी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नई ऑटोमेटेड प्रक्रिया 15 फरवरी, 2025 यानी शनिवार से शुरू हो गई है। अभी अगर आपका यूपीआई ट्रांजेक्शन फेल हो गया है और आपको अभी तक रिफंड नहीं मिला है, तो आपको अपने बैंक से चार्जबैक रिक्वेस्ट करनी होती है। बदले नियम के अनुसार अब आपके बैंक की ओर से उठाया गया यह अनुरोध पहले से ज्यादा तेजी से निपटाया जाएगा, क्योंकि इसे स्वीकार या अस्वीकार करने की प्रक्रिया ऑटोमेटेड (खुद-ब-खुद) हो गई है। यानी प्रक्रिया तेज होने से रिफंड कम समय में जारी होगा। इस नए नियम की अधिसूचना 10 फरवरी, को जारी की गई थी।

एसबीआई : होम लोन सहित सभी कर्ज 0.25% सस्ते
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन, कार लोन सहित सभी तरह के कर्ज पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है। इससे कर्जदार किस्त की रकम या फिर कर्ज की अवधि घटा सकते हैं। बैंक ने बताया, नई दर 15 फरवरी से लागू हो गई हैं। बैंक ने बाहरी बेंचमार्क आधारित कर्ज की दर 9.15% से घटाकर 8.90% और रेपो से जुड़ी कर्ज की दर 8.75% से घटाकर 8.50% कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसी महीने रेपो दर में 0.25% की कटौती की थी। इसके बाद केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed