Biz Updates: एनसीएलटी ने आईनॉक्स विंड एनर्जी व आईनॉक्स विंड के विलय को मंजूरी दी, जानें कारोबार से जुड़ी खबरें
Biz Updates: आईनॉक्सजीएफएल समूह ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंगलवार को एनसीएलटी के आदेश के बाद आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड का आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) में विलय हो जाएगा। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
विस्तार
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ ने आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से आईनॉक्सजीएफएल समूह के पवन व्यवसाय को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा और समग्र परिचालन क्षमता में सुधार होगा।
आईनॉक्सजीएफएल समूह ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मंगलवार को एनसीएलटी के आदेश के बाद आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड का आईनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) में विलय हो जाएगा।
इसमें कहा गया है कि इस विलय से आईनॉक्सजीएफएल समूह के पवन ऊर्जा व्यवसाय का सरलीकरण और सुव्यवस्थितीकरण होगा, तथा समग्र परिचालन क्षमता में सुधार होगा। विलय या "व्यवस्था की योजना" से आईडब्ल्यूएल की देनदारियों में 2,050 करोड़ रुपये की कमी आएगी, जिससे इसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी।
एसबीआई ने देश भर में 13,455 लोगों की भर्ती की
सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ग्राहक अनुभव बढ़ाने और बेहतर सेवा देने के लिए 13,455 लोगों की भर्ती की है। यह सभी जूनियर एसोसिएट्स के पद पर चुने गए हैं। बैंक ने बताया, भर्ती का उद्देश्य 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिक्तियों को भरना है। चयन प्रक्रिया फरवरी व मार्च, 2025 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षाओं व अप्रैल में मुख्य परीक्षाओं के साथ शुरू हुई।
एसबीआई चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा, बैंक की विभिन्न श्रेणियों में भर्ती 18,000 लोगों की हुई है। इनमें से 13,500 लिपिकीय भर्ती होगी। 3,000 परिवीक्षाधीन अधिकारी और स्थानीय स्तर के अधिकारी होंगे।
गोल्ड ईटीएफ में आया 292 करोड़ रुपये का निवेश
सोने की कीमतें बढ़ने और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के चलते मई में गोल्ड ईटीएफ में 292 करोड़ का निवेश आया है। इससे पहले दो महीने तक लगातार निकासी हुई थी।
इस श्रेणी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां यानी एयूएम भी बढ़कर 62,453 करोड़ रुपये हो गया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी के मुताबिक, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के कुल फोलियो की संख्या बढ़कर 73.69 लाख से ज्यादा हो गई है।
प्राकृतिक गैस की खपत 2040 तक बढ़कर दोगुना से अधिक होगी
ऑटोमोबाइल, खाना पकाने और औद्योगिक उद्देश्यों में सीएनजी के रूप में ईंधन के उपयोग में वृद्धि के कारण भारत में प्राकृतिक गैस की खपत 2030 तक लगभग 60 प्रतिशत और 2040 तक दोगुनी से अधिक बढ़ने की संभावना है। तेल नियामक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड यानी पीएनजीआरबी के अनुसार, प्राकृतिक गैस की खपत 2023-24 में 18.7 करोड़ मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन (एमएससीएमडी) से बढ़कर 2030 तक 29.7 एमएससीएमडी होने की उम्मीद है। प्राकृतिक गैस का उपयोग बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने या ऑटोमोबाइल चलाने के लिए सीएनजी में परिवर्तित करने और खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में पाइप के माध्यम से पहुंचाने के लिए किया जाता है। सरकार का लक्ष्य देश की प्राथमिक ऊर्जा में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मौजूदा 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करना है।