सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Biz Updates, SBI raises Rs 25,000 cr via share sale, RBI ban, 3rd party products on banks' digital channels

Biz Updates: SBI ने आरकॉम और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी को 'फ्रॉड' के रूप में वर्गीकृत किया, अब होगी ये कार्रवाई

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 21 Jul 2025 08:25 PM IST
सार

Biz Updates: भारतीय स्टेट बैंक ने आरकॉम और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी को 'फ्रॉड' के रूप में वर्गीकृत किया। बैंक इस मामले में अब शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। सरकार की ओर से लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञापन
Biz Updates, SBI raises Rs 25,000 cr via share sale, RBI ban, 3rd party products on banks' digital channels
शेयर बाजार, कारोबार और वाणिज्य जगत की अहम खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसके प्रमोटर निदेशक अनिल डी अंबानी को 'धोखाधड़ी' के रूप में वर्गीकृत किया है और वह सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में भी है। सरकार की ओर से सोमवार को संसद को यह जानकारी दी गई।

Trending Videos

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इन संस्थाओं को 13 जून, 2025 को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जो कि धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन पर आरबीआई के मास्टर निर्देशों और बैंक के बोर्ड द्वारा अनुमोदित वर्गीकरण, रिपोर्टिंग और धोखाधड़ी के प्रबंधन पर नीति के अनुसार था। उन्होंने कहा, "24 जून, 2025 को बैंक ने आरबीआई को धोखाधड़ी के वर्गीकरण की सूचना दी और वह सीबीआई में भी शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है।" इसके अलावा, 1 जुलाई, 2025 को प्रकटीकरण अनुपालन के भाग के रूप में, आरकॉम के समाधान पेशेवर ने बैंक द्वारा धोखाधड़ी वर्गीकरण के बारे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि आरकॉम में एसबीआई के ऋण जोखिम में 26 अगस्त 2016 से अर्जित ब्याज और व्यय के साथ 2,227.64 करोड़ रुपये की निधि आधारित मूल बकाया राशि और 786.52 करोड़ रुपये की गैर-निधि आधारित बैंक गारंटी शामिल है।

SBI ने शेयर बिक्री से जुटाए ₹25000 करोड़

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को बताया कि उसने व्यापार विस्तार के लिए ₹25000 करोड़ की राशि जुटाई है। यह रकम योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए उठाई गई, जिसमें बड़े निवेशकों को सीधे शेयर बेचे जाते हैं। बैंक की निदेशक समिति की बैठक में यह प्रक्रिया पूरी करने की मंजूरी दी गई। इस कदम के तहत एसबीआई ने ₹817 प्रति शेयर की कीमत पर कुल 30.59 करोड़ नए शेयर जारी किए, जिसमें ₹1 का फेस वैल्यू और ₹816 का प्रीमियम शामिल है।

इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी एसबीआई में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। अब एलआईसी के पास बैंक की कुल चुकता पूंजी का 9.49% हिस्सा है, जो पहले 9.21% था। यह खरीदारी भी क्यूआईपी के माध्यम से की गई। एसबीआई को पिछली बार 2017-18 में क्यूआईपी के जरिए ₹15000 करोड़ मिले थे। अब बैंक ने वित्त वर्ष 26 में ₹20000 करोड़ तक अतिरिक्त टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड्स से और फंड जुटाने की योजना भी बना ली है। पिछले वित्त वर्ष में एसबीआई का मुनाफा 16% बढ़कर ₹70,901 करोड़ रहा।

RBI का निर्देश- बैंकों के ऐप पर थर्ड पार्टी उत्पादों पर रोक लगे

बैंकों के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स पर थर्ड-पार्टी उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को जारी मसौदा दिशानिर्देशों में यह बात कही।

भारतीय रिजर्व बैंक (डिजिटल बैंकिंग चैनल प्राधिकरण) निर्देश, 2025' में कहा गया है कि बैंकों को लेनदेन पर नजर रखने के लिए एक मजबूत और जोखिम के आधार पर काम करने वाली निगरानी प्रणाली बनानी चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि बैंक अपने ग्राहकों के लेनदेन के तरीके को समझें और अगर कोई लेनदेन असामान्य लगे, तो उस पर नजर रखें या पहले से ग्राहक की मंजूरी लें। इस मसौदे पर सभी हितधारकों से सुझाव और राय 11 अगस्त तक मांगी गई हैं। मसौदे में यह भी कहा गया है कि ग्राहकों को डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं के लिए डिजिटल बैंकिंग अपनाना अनिवार्य नहीं होना चाहिए। मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को सभी नेटवर्क पर उपलब्ध कराया जाना जरूरी होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed