सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   bogus firms Rs 44k crore fake ITC caims Maharashtra topped list with 926 firms

Bogus Firms: 29 हजार से अधिक फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, महाराष्ट्र सबसे आगे; GST अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 07 Jan 2024 08:44 PM IST
सार

जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी पंजीकरण के खिलाफ अभियान छेड़ा है। आठ महीनों में 44,015 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का भंडाफोड़ हुआ है। 926 फर्जी फर्मों के साथ महाराष्ट्र सूची में सबसे ऊपर है।

विज्ञापन
bogus firms Rs 44k crore fake ITC caims Maharashtra topped list with 926 firms
जीएसटी - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार ने बताया है कि फर्जी पंजीकरण के खिलाफ अभियान के दौरान करोड़ों रुपये का राजस्व बचाने में मदद मिली है। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दावे करने वाली 29,273 फर्जी फर्मों का पता लगाया है। इससे 4,646 करोड़ रुपये का राजस्व बचाने में मदद मिली है। आंकड़े दिसंबर 2023 तक के हैं, जिसमें आठ महीनों के दौरान 44,015 करोड़ रुपये के फर्जी दावे किए गए। पहले चार स्थानों पर महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य हैं।
Trending Videos


किस राज्य में कितने फर्जी फर्म
सरकार के मुताबिक अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 4,153 फर्जी कंपनियों का पता लगाया गया। इनमें लगभग 12,036 करोड़ रुपये की संदिग्ध इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी शामिल थी। केंद्रीय जीएसटी अधिकारी इनमें से 2,358 फर्जी फर्मों का पता लगा चुके हैं। महाराष्ट्र 926 फर्जी फर्मों के साथ सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद राजस्थान (507), दिल्ली (483) और हरियाणा (424) का नंबर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन महीने में 41 गिरफ्तारियां, जीएसटी अधिकारी भी बेहद सक्रिय
वित्त मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान 1,317 करोड़ रुपये का राजस्व सुरक्षित करने में सफलता हासिल हुई। 319 करोड़ रुपये की वसूली की गई। 997 करोड़ रुपये आईटीसी यानी इनपुट टैक्स क्रेडिट को अवरुद्ध करके सुरक्षित किए गए। सरकार ने कहा कि इन मामलों में 41 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 31 गिरफ्तारियां केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने की हैं।

सरकारी खजाने में कुल 4,646 करोड़ रुपये की बचत
बता दें कि मई 2023 के मध्य में फर्जी पंजीकरण के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया था। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद से, 44,015 करोड़ रुपये के संदिग्ध इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) चोरी में शामिल कुल 29,273 फर्जी फर्मों का पता चला है। सरकारी खजाने में कुल 4,646 करोड़ रुपये की बचत करने में कामयाबी हासिल हुई है।

दिल्ली में सबसे अधिक चोरी, महाराष्ट्र में सबसे अधिक फर्जी फर्म
3,802 करोड़ रुपये आईटीसी को अवरुद्ध कर बचाए गए, जबकि 844 करोड़ रुपये वसूली के माध्यम से बचाए गए। सभी मामलों को मिलाकर अब तक 121 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, दिसंबर तिमाही के दौरान, महाराष्ट्र की 926 फर्जी फर्मों ने 2,201 करोड़ रुपये की संदिग्ध कर चोरी की। इसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली में 483 फर्जी फर्मों ने 3,028 करोड़ रुपये की संदिग्ध कर चोरी की। यहां भी 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

किस राज्य में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए
आंध्र प्रदेश में 19 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़ हुआ है। इनमें 765 करोड़ रुपये की संदिग्ध कर चोरी की जानकारी मिली। हरियाणा में 424 फर्जी फर्मों ने 624 करोड़ रुपये की कर चोरी की। उत्तर प्रदेश में 1,645 करोड़ रुपये की संदिग्ध जीएसटी चोरी हुई। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 443 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़ हुआ। यूपी में पांच लोगों कर चोरी के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed