{"_id":"67fbb1590521f381650786cb","slug":"britain-s-big-decision-amid-fear-of-trade-war-import-duty-removed-from-89-products-for-economic-development-2025-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: व्यापार युद्ध की आशंका के बीच ब्रिटेन का बड़ा फैसला, आर्थिक विकास के लिए 89 उत्पादों से हटाया आयात शुल्क","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
UK: व्यापार युद्ध की आशंका के बीच ब्रिटेन का बड़ा फैसला, आर्थिक विकास के लिए 89 उत्पादों से हटाया आयात शुल्क
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: बशु जैन
Updated Sun, 13 Apr 2025 06:13 PM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के एलान के बाद ब्रिटेन ने आर्थिक विकास पर जोर दे रहा है। ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा कि मुक्त और खुला व्यापार अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाता है। कीमतों को कम करता है और व्यापार को दुनिया को बेचने में मदद करता है। इसलिए हम खाद्य पदार्थों से लेकर फर्नीचर तक कई उत्पादों पर टैरिफ में कटौती कर रहे हैं।
विज्ञापन
जोनाथन रेनॉल्ड्स
- फोटो : एक्स/जोनाथन रेनॉल्ड्स
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद बढ़ रही व्यापार युद्ध की आशंका के बीच ब्रिटेन ने बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटेन ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पास्ता, फलों के रस और मसालों से लेकर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं सहित 89 उत्पादों के आयात शुल्क में कटौती करने का एलान किया है। ब्रिटेन के कारोबार और व्यापार विभाग ने कहा कि यूके ग्लोबल टैरिफ को 89 उत्पादों पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। इससे यूके के व्यवसायों को सालाना करीब 17 मिलियन पाउंड (GBP) तक की बचत होगी।
Trending Videos
ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा कि मुक्त और खुला व्यापार अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाता है। कीमतों को कम करता है और व्यापार को दुनिया को बेचने में मदद करता है। इसलिए हम खाद्य पदार्थों से लेकर फर्नीचर तक कई उत्पादों पर टैरिफ में कटौती कर रहे हैं। इससे रोजमर्रा की वस्तुओं की लागत कम हो जाएगी और बचत का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: टैरिफ युद्ध के बीच, विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में बाजार से निकाले 31 हजार करोड़ रुपये
उन्होंने कहा कि हम वैश्विक व्यापार के एक नए युग का सामना कर रहे हैं। सरकार ब्रिटेन को व्यापार करने के लिए सबसे अच्छा देश बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है और परिवर्तन की हमारी योजना को पूरा कर रही है। हम व्यवसायों के लिए अवसरों को खोलने, नौकरियों और विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत, खाड़ी सहयोग परिषद, दक्षिण कोरिया और स्विटजरलैंड जैसे भागीदारों के साथ व्यापार सौदों पर बातचीत कर रहे हैं।
यूके की चांसलर रेचल रीव्स ने कहा कि एक बदलती दुनिया में हम जानते हैं कि लोग जीवन यापन की लागत को लेकर चिंतित हैं। व्यवसाय अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं। इसलिए हमने रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के आयात पर कीमतों में कमी की घोषणा की है। जिससे व्यवसायों को फलने-फूलने और बचत का लाभ ग्राहकों को मिलने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: टैरिफ पर 90 दिनों की रोक एक अवसर, विशेषज्ञ बोले- US के साथ FTA पर विचार करे भारत
ब्रिटिश उद्योग परिसंघ (सीबीआई) के निदेशक सीन मैकगायर ने कहा कि अनिश्चित और अप्रत्याशित वैश्विक व्यापार वातावरण के सामने सरकार के कई उत्पादों पर आयात शुल्क निलंबित करने के कदम की सराहना की जानी चाहिए। इस तरह के उपाय फर्मों पर वित्तीय दबाव को कम करने और देश भर में सभी आकार के व्यवसायों के लिए विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
कीमतों में आएगी कमी
ब्रिटेन के कारोबार और व्यापार विभाग ने कहा कि पास्ता, फलों के रस, नारियल तेल और पाइन नट्स जैसे उत्पादों पर व्यवसायों को होने वाली बचत का लाभ गर्मियों के मौसम में उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है। इससे सुपर मार्केट, रेस्तरां और पब में खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होंगी। इसके अलावा मार्गरिटा में इस्तेमाल होने वाले एगेव सिरप और बल्ब जैसे उत्पादों पर भी टैरिफ हटा दिए जाएंगे। विभाग ने कहा कि यह बदलाव उन्नत विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा जैसे प्रमुख विकास क्षेत्रों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेंगे।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन