सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Update SEBI Fake note Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News

Biz Updates: PM मोदी ने अमूल और इफको को दी बधाई; सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में मिला है शीर्ष स्थान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 06 Nov 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
Business Update SEBI Fake note Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Hindi News
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल और इफको को सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। अमूल के स्वामित्व वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) दूसरे स्थान पर रही।मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, अमूल और इफको को बधाई। भारत का सहकारी क्षेत्र जीवंत है और कई लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है। यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) विश्व सहकारी मॉनिटर 2025 की ओर से तैयार की गई है। इस सूची की घोषणा कतर के दोहा में आईसीए सीएम50 सम्मेलन में की गई।

Trending Videos

जब्त संपत्तियां घर खरीदारों को लौटाएगा प्रवर्तन निदेशालय
 दिवालिया कंपनियों और उनके प्रवर्तकों की जब्त संपत्तियां अब प्रभावित पक्षों जैसे बैंकों और घर खरीदारों को लौटाई जा सकेंगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बताया कि धन शोधन निवारण कानून के तहत अटकी इन संपत्तियों की बहाली के लिए नई मानक कार्यप्रणाली तैयार कर ली गई है।

ईडी ने बताया कि भारतीय दिवालिया और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) ने 4 नवंबर को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। अब दिवालिया कंपनियों की प्रक्रिया देख रहे समाधान पेशेवर (आईपी) विशेष पीएमएलए अदालत में मानक हलफनामा दाखिल करेंगे, जिसके आधार पर जब्त संपत्तियों को मुक्त कर उन्हें बैंकों या खरीदारों जैसे पीड़ित पक्षों को लौटाया जा सकेगा। अब तक कई मामलों में ईडी की ओर से संपत्तियां जब्त किए जाने के कारण दिवालिया समाधान प्रक्रिया बाधित हो रही थी।  

कर्जदाताओं के हित में होगा इस्तेमाल
समस्या को दूर करने के लिए ईडी और आईबीबीआई ने साझा तंत्र तैयार किया है, जिससे संपत्तियों की बहाली संभव हो सके। ईडी ने कहा कि नई व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि बहाल की गई संपत्ति का उपयोग केवल कर्जदाताओं के हित में हो, न कि आरोपियों या प्रवर्तकों के लाभ के लिए। साथ ही पूरी प्रक्रिया में रिपोर्टिंग व अनुपालन की निगरानी भी बनी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

आरबीआई से जूनियो पेमेंट्स को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जारी करने की मंजूरी
जूनियो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेपीपीएल), जो फर्स्टपे टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, को भारतीय रिजर्व बैंक से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) जारी करने के लिए इन-प्रिंसिपल ऑथराइजेशन मिल गई है।

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि यह मंजूरी जूनियो की यात्रा में एक अहम कदम है, जो खासतौर पर किशोरों और युवा उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित और नवोन्मेषी डिजिटल वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। इस अनुमति के साथ, जूनियो जल्द ही यूपीआई से जुड़ा एक डिजिटल वॉलेट लॉन्च करेगा, जिसके जरिए यूजर्स बिना बैंक खाता खोले भी यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि यह कदम डिजिटल पेमेंट्स को और व्यापक व सुलभ बनाएगा, खासकर उन युवाओं के लिए जो डिजिटल लेनदेन की दुनिया में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed