Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आरबीएल बैंक में अपनी हिस्सेदारी ₹678 करोड़ में बेची, कमाया 62.5% का मुनाफा
एमएंडएम ने अपनी नियामकीय फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने आज RBL बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी ₹678 करोड़ में बेच दी है, जिससे निवेश पर 62.5% का लाभ हुआ है।
विस्तार
ऑटो कंपनी महिंद्र एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने आरबीएल बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। महिंद्रा ने बताया कि उसने आरबीएल बैंक में अपनी 3.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी को 678 करोड़ रुपये में बेची। कंपनी को इस निवेश पर 62.5 प्रतिशत का लाभ हुआ है।
ये भी पढ़ें: युवाओं नई कार्यसंस्कृति: बेहतर तनख्वाह और मन मुताबिक नौकरी की मांग पर अड़ी; 82% AI को लेकर उत्साहित
बीते साल महिंद्रा ने आरबीएल में किया था निवेश
कंपनी ने बीते साल 26 जुलाई, 2023 को आरबीएल बैंक में 3.53% हिस्सेदारी ₹417 करोड़ में एक ट्रेजरी निवेश के रूप में खरीदी थी। अब एक साल से कम समय में कंपनी ने इस निवेश से मजबूत रिटर्न हासिल किया है।
बीएसई पर महिंद्रा के शेयरों में आया उछाल
बीएसई पर गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.13% बढ़कर ₹3,621.95 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।