{"_id":"691fc2a0ec43fa2ee60bba6e","slug":"business-updates-hindi-profits-share-market-usd-inr-value-commerce-trade-import-export-hindi-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Biz Updates: रिलायंस ने रोका रूसी तेल का आयात, आईटीपीओ में नई नियुक्ति और उद्योग जगत में बड़े निवेश की घोषणा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Biz Updates: रिलायंस ने रोका रूसी तेल का आयात, आईटीपीओ में नई नियुक्ति और उद्योग जगत में बड़े निवेश की घोषणा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Fri, 21 Nov 2025 07:08 AM IST
विज्ञापन
बिजनेस न्यूज एंड अपडेट्स
- फोटो : amarujala.com
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने मास्को पर यूरोपीय संघ की पाबंदियों के चलते रूसी कच्चे तेल का आयात रोक दिया है। कंपनी भारत में रूसी तेल की सबसे बड़ी खरीदार है। रिलायंस ने बताया, उसने जामनगर में सिर्फ निर्यात वाली रिफाइनरी में रूसी तेल का इस्तेमाल रोक दिया है। जामनगर परिसर में कंपनी की दो रिफाइनरियां हैं। एक विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) इकाई है, जिससे यूरोपीय संघ, अमेरिका और दूसरे देशों को ईंधन निर्यात होता है। दूसरी, पुरानी रिफाइनरी घरेलू बाजार की जरूरतें पूरी करती है।
यूरोपीय संघ ने रूस के ऊर्जा राजस्व को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर पाबंदियां लगाई हैं। इसमें रूसी कच्चे तेल से बने ईंधन के निर्यात और बिक्री पर रोक लगाना भी शामिल है। यूरोपीय संघ आरआईएल का बड़ा बाजार है। ऐसे में रिलायंस ने एसईजेड रिफाइनरी में रूसी तेल का शोधन बंद कर दिया है। आरआईएल के प्रवक्ता ने बताया, एक दिसंबर से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद गैर-रूसी कच्चे तेल से बने होंगे।
Trending Videos
यूरोपीय संघ ने रूस के ऊर्जा राजस्व को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर पाबंदियां लगाई हैं। इसमें रूसी कच्चे तेल से बने ईंधन के निर्यात और बिक्री पर रोक लगाना भी शामिल है। यूरोपीय संघ आरआईएल का बड़ा बाजार है। ऐसे में रिलायंस ने एसईजेड रिफाइनरी में रूसी तेल का शोधन बंद कर दिया है। आरआईएल के प्रवक्ता ने बताया, एक दिसंबर से निर्यात होने वाले सभी उत्पाद गैर-रूसी कच्चे तेल से बने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व राजनयिक जावेद आईटीपीओ के चेयरमैन
पूर्व राजनयिक जावेद अशरफ को भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह 1991 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा, उन्हें पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक संविदा आधार पर चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
जीई एयरोस्पेस : 1.4 करोड़ डॉलर का निवेश
नई दिल्ली। जीई एयरोस्पेस पुणे स्थित विनिर्माण संयंत्र की क्षमता विस्तार के लिए 1.4 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। इसके साथ ही 10 साल पुराने संयंत्र के लिए दो साल से भी कम समय में घोषित कुल निवेश 4.4 करोड़ डॉलर हो जाएगा। जीई एयरोस्पेस के पुणे संयंत्र के एमडी विश्वजीत सिंह ने कहा, नया निवेश मेक इन इंडिया पहल और वैश्विक वैमानिक विनिर्माण में भारत की भूमिका को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पूर्व राजनयिक जावेद अशरफ को भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह 1991 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा, उन्हें पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक संविदा आधार पर चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
जीई एयरोस्पेस : 1.4 करोड़ डॉलर का निवेश
नई दिल्ली। जीई एयरोस्पेस पुणे स्थित विनिर्माण संयंत्र की क्षमता विस्तार के लिए 1.4 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। इसके साथ ही 10 साल पुराने संयंत्र के लिए दो साल से भी कम समय में घोषित कुल निवेश 4.4 करोड़ डॉलर हो जाएगा। जीई एयरोस्पेस के पुणे संयंत्र के एमडी विश्वजीत सिंह ने कहा, नया निवेश मेक इन इंडिया पहल और वैश्विक वैमानिक विनिर्माण में भारत की भूमिका को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
डाटा सेंटर कारोबार में निवेश करेगी टीसीएस
टीसीएस ने बृहस्पतिवार को अपने आगामी डाटा सेंटर कारोबार के लिए निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी के साथ गठजोड़ की घोषणा की। दोनों साझेदार मिलकर इस व्यवसाय में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। टीपीजी हाइपरवॉल्ट नाम के एआई डाटा सेंटर व्यवसाय में एक अरब डॉलर या करीब 8,870 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस उद्यम में उसकी 27.5 से 49 फीसदी के बीच हिस्सेदारी होगी।
96 लाख में निपटाया फ्रंट-रनिंग का मामला
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लि. में ट्रेडर रहे अतुल गोपेश्वर चतुर्वेदी ने बाजार नियामक सेबी को 96 लाख रुपये का भुगतान कर फ्रंट-रनिंग मामले को निपटा लिया है। मामला सोसाइटी जेनरल के ट्रेड्स से जुड़ा था। सेटलमेंट राशि के अलावा, चतुर्वेदी ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से गलत तरीके से कमाए 1.48 करोड़ रुपये भी लौटा दिए।
महिंद्रा : राजस्व आठ गुना करने का लक्ष्य
महिंद्रा समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 2029-30 तक अपने वाहन कारोबार के एकीकृत राजस्व में आठ गुना बढ़ोतरी करना है। इसके लिए एसयूवी और हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर बड़ा दांव लगाया जा रहा है। समूह के वाहन क्षेत्र ने 2024-25 में 90,825 करोड़ रुपये का एकीकृत राजस्व दर्ज किया था, जो 2019-20 के मुकाबले 3.2 गुना ज्यादा है।
अनाज का उत्पादन आठ फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 35.77 करोड़ टन
देश में अनाज उत्पादन फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) में आठ फीसदी बढ़कर 35.77 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। फसल वर्ष 2023-24 में अनाज उत्पादन 33.23 करोड़ टन रहा था।
अनाज उत्पादन के अंतिम अनुमान जारी करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रिकॉर्ड उत्पादन किसानों के प्रयासों, उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और खरीद सहित सरकारी नीतियों का नतीजा है।
अंतिम अनुमान के मुताबिक, 2024-25 में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.79 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 11.33 करोड़ टन था। चावल उत्पादन भी बढ़कर रिकॉर्ड 15.02 करोड़ टन पहुंच गया। एक साल पहले यह 13.78 करोड़ टन था। मोटे अनाज का उत्पादन भी बढ़कर 6.39 करोड़ टन पहुंच गया। दाल उत्पादन बढ़कर 2.57 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में 2.42 करोड़ टन था। तिलहनों का उत्पादन बढ़कर 4.30 करोड़ टन हो गया। गन्ना उत्पादन भी 45.46 करोड़ टन पहुंच गया।
टीसीएस ने बृहस्पतिवार को अपने आगामी डाटा सेंटर कारोबार के लिए निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी के साथ गठजोड़ की घोषणा की। दोनों साझेदार मिलकर इस व्यवसाय में 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। टीपीजी हाइपरवॉल्ट नाम के एआई डाटा सेंटर व्यवसाय में एक अरब डॉलर या करीब 8,870 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस उद्यम में उसकी 27.5 से 49 फीसदी के बीच हिस्सेदारी होगी।
96 लाख में निपटाया फ्रंट-रनिंग का मामला
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लि. में ट्रेडर रहे अतुल गोपेश्वर चतुर्वेदी ने बाजार नियामक सेबी को 96 लाख रुपये का भुगतान कर फ्रंट-रनिंग मामले को निपटा लिया है। मामला सोसाइटी जेनरल के ट्रेड्स से जुड़ा था। सेटलमेंट राशि के अलावा, चतुर्वेदी ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से गलत तरीके से कमाए 1.48 करोड़ रुपये भी लौटा दिए।
महिंद्रा : राजस्व आठ गुना करने का लक्ष्य
महिंद्रा समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 2029-30 तक अपने वाहन कारोबार के एकीकृत राजस्व में आठ गुना बढ़ोतरी करना है। इसके लिए एसयूवी और हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर बड़ा दांव लगाया जा रहा है। समूह के वाहन क्षेत्र ने 2024-25 में 90,825 करोड़ रुपये का एकीकृत राजस्व दर्ज किया था, जो 2019-20 के मुकाबले 3.2 गुना ज्यादा है।
अनाज का उत्पादन आठ फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 35.77 करोड़ टन
देश में अनाज उत्पादन फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) में आठ फीसदी बढ़कर 35.77 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। फसल वर्ष 2023-24 में अनाज उत्पादन 33.23 करोड़ टन रहा था।
अनाज उत्पादन के अंतिम अनुमान जारी करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रिकॉर्ड उत्पादन किसानों के प्रयासों, उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और खरीद सहित सरकारी नीतियों का नतीजा है।
अंतिम अनुमान के मुताबिक, 2024-25 में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.79 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 11.33 करोड़ टन था। चावल उत्पादन भी बढ़कर रिकॉर्ड 15.02 करोड़ टन पहुंच गया। एक साल पहले यह 13.78 करोड़ टन था। मोटे अनाज का उत्पादन भी बढ़कर 6.39 करोड़ टन पहुंच गया। दाल उत्पादन बढ़कर 2.57 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में 2.42 करोड़ टन था। तिलहनों का उत्पादन बढ़कर 4.30 करोड़ टन हो गया। गन्ना उत्पादन भी 45.46 करोड़ टन पहुंच गया।