सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates RBI Finance Ministry Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export News

Biz Updates: केंद्र की बिना मंजूरी एक हजार करोड़ तक का निवेश कर सकेंगी IRCTC और IRFC, मिला नवरत्न का दर्जा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Tue, 04 Mar 2025 05:09 AM IST
विज्ञापन
सार

Biz Updates: केंद्र सरकार ने रेलवे सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों भारतीय रेलवे केटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को नवरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान कर दिया।  देश में अब नवरत्न कंपनियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई हैं।

Business Updates RBI Finance Ministry Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export News
शेयर बाजार, कारोबार और वाणिज्य जगत की अहम खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार ने रेलवे सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों भारतीय रेलवे केटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को नवरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान कर दिया।

loader
Trending Videos


सार्वजनिक उपक्रम विभाग (डीपीई) ने बताया कि देश में अब नवरत्न कंपनियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई हैं। आईआरसीटीसी इस सूची में शामिल होने वाली 25वीं, जबकि आईआरएफसी 26वीं कंपनी बनी। नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने के बाद कंपनियां वित्तीय रूप से अधिक सशक्त और स्वायत्त होंगी। इस उपलब्धि पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर दोनों कंपनियों को बधाई दी। आईआरसीटीसी रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम है, जिसने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4,270.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसका शुद्ध लाभ 1,111.26 करोड़ रुपये और कुल नेट वर्थ 3,229.97 करोड़ रुपये दर्ज की गई है। वहीं, आईआरएफसी का  समान अवधि में 26,644 करोड़ रुपये का टर्नओवर रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बेल, सीसीआई एचएएल शामिल
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को तीन श्रेणियों में बांटा है। पहली श्रेणी महारत्न, दूसरी नवरत्न और तीसरी मिनिरत्न है। इसका उद्देश्य कंपनियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर और प्रतियोगी बनाना है। वर्तमान में देश की प्रमुख नवरत्न कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि., कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि., एनएमडीसी, राइट्स, इनकॉन, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और ओएनजीसी विदेश लि. शामिल हैं।

एसबीआई रिपोर्ट: तरलता बनानेे के लिए बैंकिंग प्रणाली को एक लाख करोड़ रुपये की जरूरत
 आरबीआई को तरलता संतुलन बनाए रखने के लिए इस माह  के अंत तक बैंकिंग प्रणाली में अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये डालने पड़ सकते हैं। एसबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि फरवरी अंत तक बैंकिंग प्रणाली में 1.6 लाख करोड़ रुपये की कमी थी। तरलता का औसत घाटा करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

बैंकिंग प्रणाली हाल के महीनों में तरलता संकट का सामना कर रही है। यह एक दशक से अधिक समय में तरलता की सबसे खराब स्थिति है। बैंकिंग प्रणाली में नवंबर, 2023 में 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की तरलता थी। हालांकि, दिसंबर में नकारात्मक होकर 65,000 करोड़ रह गई। जनवरी में बढ़कर 2.07 लाख करोड़ और फरवरी में 1.59 लाख करोड़ हो गई। इसके अलावा, महाकुंभ में खर्च करने के लिए खुदरा जमाकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर धन निकासी की है। इसलिए, तरलता का महत्वपूर्ण हिस्सा अब भी प्रणाली से बाहर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed