Biz Updates: एक दशक में आठ गुना बढ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, FY26 की पहली तिमाही में 47% वृद्धि

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान निर्यात 12.4 अरब डॉलर रहा। मंत्री ने कहा कि यह मेक इन इंडिया की सफलता की कहानी है। इसके कारण 2014-15 से शुरू होने वाले एक दशक में हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 31 अरब डॉलर से 133 अरब डॉलर तक की तेजी से वृद्धि हुई है। वहीं सामानों का निर्यात 2014-15 में 38,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 3.27 लाख करोड़ रुपये हो गए। यह आठ गुना की वृद्धि को दर्शाता है।

सैमसंग भारत में बढ़ाएगा मैन्युफैक्चरिंग पोर्टफोलियो: अश्विनी वैष्णव
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बताया कि वैश्विक स्तर पर भारत सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माण केंद्र है। देश से एक्सपोर्ट में भी यह कंपनी एप्पल के बाद दूसरे स्थान पर है।
वैष्णव ने कहा कि भारत में मौजूद प्रतिभा और इनोवेशन की बदौलत सैमसंग लगातार उन्नत तकनीक वाले उपकरण बना रहा है। कंपनी का भारत स्थित रिसर्च यूनिट 7,000 से ज्यादा इंजीनियरों से लैस है। मंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के सीईओ जेबी पार्क और कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट एसपी चुन के साथ मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।
इस साल की शुरुआत में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस हेड टीएम रोह ने कहा था कि कंपनी भारत में लैपटॉप निर्माण की तैयारी कर रही है। सैमसंग भारत में अपने सभी स्मार्टफोन बनाता है, जिसमें गैलेक्सी Z फोल्ड7 (₹1.74–2.11 लाख) और गैलेक्सी Z फ्लिप7 (₹1.09–1.22 लाख) जैसे फ्लैगशिप मॉडल शामिल हैं।