{"_id":"687341c489ac74469703e4b4","slug":"business-updates-walmart-tesla-mumbai-sebi-share-market-usd-inr-value-commerce-trade-import-export-hindi-news-2025-07-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Biz Updates: ओडिशा में पांच करोड़ के जमीन घोटाले में बिल्डर गिरफ्तार; EU ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ टाला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Biz Updates: ओडिशा में पांच करोड़ के जमीन घोटाले में बिल्डर गिरफ्तार; EU ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ टाला
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Sun, 13 Jul 2025 12:57 PM IST
विज्ञापन
शेयर बाजार, कारोबार और वाणिज्य जगत की अहम खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
भारत में मोटापे के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब दवा कंपनियां इस समस्या के समाधान की दिशा में गंभीर कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में भारत की बड़ी फार्मा कंपनी सिप्ला ने वजन घटाने के सेगमेंट में उतरने का फैसला किया है। कंपनी के एमडी और ग्लोबल सीईओ उमंग वोहरा ने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी सिर्फ कारोबार के नजरिये से नहीं, बल्कि मरीजों की ज़रूरत और स्वास्थ्य जागरूकता को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में कदम रख रही है। सिप्ला अब उन मरीजों को मदद देना चाहती है जो मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं।
ओडिशा में पांच करोड़ की जमीन घोटाले में बिल्डर गिरफ्तार, 200 लोगों से की ठगी
ओडिशा पुलिस ने गंजाम जिले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है, जिस पर करीब 200 लोगों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। यह ठगी आवासीय प्लॉट देने के नाम पर की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी का नाम चेतन कुमार चौधरी (43 वर्षीय) है। वह गंजाम जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का बेटा है।
पुलिस के मुताबिक, बरहामपुर शहर के गोसानीनूआगांव का रहने वाला चेतन चौधरी अगस्त 2019 से अपने दफ्तर के कर्मचारियों के जरिए प्लॉट बुक करने के नाम पर लोगों से मासिक किश्तों में पैसे वसूलता आ रहा था। उसने निवेशकों से यह वादा किया था कि सितंबर 2021 में उन्हें प्लॉट दिए जाएंगे। लेकिन जब तय समय पर निवेशकों ने अपने प्लॉट की मांग की, तो चेतन ने खुद को इस योजना से अलग बताते हुए कहा कि जो रसीदें दी गई थीं, वे नकली हैं और उसे इस योजना के बारे में कुछ पता नहीं है। शनिवार को एक निवेशक ने चेतन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर चेतन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि चेतन के खिलाफ पहले से भी बड़ा बाजार थाने में एक और मामला दर्ज है।
बरहामपुर के एसपी सरवन विवेक एम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने विस्तृत मासिक भुगतान योजना के जरिए प्लॉट देने के बहाने करीब 200 लोगों से 5 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठगी है। पुलिस ने चेतन के पास से प्रस्तावित प्लॉट का लेआउट प्लान, पैसे की रसीदें, दैनिक संग्रह की पर्चियां और अन्य कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।
ईयू ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी कार्रवाई को टाला
यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिकी वस्तुओं पर सोमवार से लागू होने वाले जवाबी शुल्क को फिलहाल टालने का फैसला किया है। यह कदम अमेरिकी प्रशासन के साथ एक अगस्त तक किसी व्यापार समझौते तक पहुंचने की उम्मीद में उठाया गया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को ब्रसेल्स में पत्रकारों से बातचीत में कहा, अब बातचीत का समय आ गया है। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस पत्र के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक अगस्त से यूरोपीय संघ और मैक्सिको से आने वाली वस्तुओं पर 30 फीसदी नया टैरिफ लगाने की घोषणा की।
यूरोपीय संघ अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक समूह है। उसने सोमवार आधी रात (ब्रुसेल्स समय) से जवाबी कदम लागू करने की योजना बनाई थी। यूरोपीय संघ अपने 27 सदस्य देशों की ओर से संयुक्त रूप से व्यापार समझौते करता है। वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अब ये जवाबी उपाय एक अगस्त तक टाल दिए गए हैं और ट्रंप का पत्र यह दर्शाता है कि समझौते के लिए हमारे पास अब भी समय है। उन्होंने कहा, हम हमेशा से यह स्पष्ट करते आए हैं कि हम बातचीत से समाधान चाहते हैं। जब उनसे सवाल किया या कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ, तो उन्होंने कहा कि हम जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।
मस्क के एक्स को मिली 2 करोड़ की फंडिंग
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्स(एआई) को स्पेसएक्स से 2 अरब डॉलर की बड़ी फंडिंग मिली है। यह निवेश 5 अरब डॉलर के इक्विटी राउंड का हिस्सा है, जिससे एक्स(एआई) की वैल्यू अब 113 अरब डॉलर हो गई है। हाल ही में एक्स(एआई) का मर्जर एक्स के साथ हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, अब ग्रॉक चैटबॉट स्टारलिंक की कस्टमर सर्विस में इस्तेमाल हो रहा है और भविष्य में टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। मस्क ने ग्रॉक को दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई बताया है, हालांकि हालिया विवादों के बाद भी कंपनी भारी निवेश कर रही है।
लिथियम के लिए रूसी कंपनी से साझेदारी करेगी एनएलसी इंडिया
सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया अफ्रीकी देश माली में स्थित एक लिथियम खदान से लिथियम हासिल करने के लिए रूस की सरकारी कंपनी के साथ उन्नत चरण की बातचीत कर रही है। यह साझेदारी भारत की क्लीन एनर्जी जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी निर्माण के क्षेत्र में। एनएलसी इंडिया पारंपरिक रूप से कोयला और लिग्नाइट खनन में सक्रिय रही है, लेकिन अब उसने नवीकरणीय ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में भी विस्तार किया है। कंपनी को हाल ही में छत्तीसगढ़ में दो रणनीतिक खनिज ब्लॉक भी मिले हैं।
Trending Videos
ओडिशा में पांच करोड़ की जमीन घोटाले में बिल्डर गिरफ्तार, 200 लोगों से की ठगी
ओडिशा पुलिस ने गंजाम जिले में एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है, जिस पर करीब 200 लोगों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। यह ठगी आवासीय प्लॉट देने के नाम पर की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी का नाम चेतन कुमार चौधरी (43 वर्षीय) है। वह गंजाम जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का बेटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, बरहामपुर शहर के गोसानीनूआगांव का रहने वाला चेतन चौधरी अगस्त 2019 से अपने दफ्तर के कर्मचारियों के जरिए प्लॉट बुक करने के नाम पर लोगों से मासिक किश्तों में पैसे वसूलता आ रहा था। उसने निवेशकों से यह वादा किया था कि सितंबर 2021 में उन्हें प्लॉट दिए जाएंगे। लेकिन जब तय समय पर निवेशकों ने अपने प्लॉट की मांग की, तो चेतन ने खुद को इस योजना से अलग बताते हुए कहा कि जो रसीदें दी गई थीं, वे नकली हैं और उसे इस योजना के बारे में कुछ पता नहीं है। शनिवार को एक निवेशक ने चेतन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर चेतन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि चेतन के खिलाफ पहले से भी बड़ा बाजार थाने में एक और मामला दर्ज है।
बरहामपुर के एसपी सरवन विवेक एम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने विस्तृत मासिक भुगतान योजना के जरिए प्लॉट देने के बहाने करीब 200 लोगों से 5 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठगी है। पुलिस ने चेतन के पास से प्रस्तावित प्लॉट का लेआउट प्लान, पैसे की रसीदें, दैनिक संग्रह की पर्चियां और अन्य कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।
ईयू ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी कार्रवाई को टाला
यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिकी वस्तुओं पर सोमवार से लागू होने वाले जवाबी शुल्क को फिलहाल टालने का फैसला किया है। यह कदम अमेरिकी प्रशासन के साथ एक अगस्त तक किसी व्यापार समझौते तक पहुंचने की उम्मीद में उठाया गया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को ब्रसेल्स में पत्रकारों से बातचीत में कहा, अब बातचीत का समय आ गया है। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस पत्र के बाद आया है, जिसमें उन्होंने एक अगस्त से यूरोपीय संघ और मैक्सिको से आने वाली वस्तुओं पर 30 फीसदी नया टैरिफ लगाने की घोषणा की।
यूरोपीय संघ अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक समूह है। उसने सोमवार आधी रात (ब्रुसेल्स समय) से जवाबी कदम लागू करने की योजना बनाई थी। यूरोपीय संघ अपने 27 सदस्य देशों की ओर से संयुक्त रूप से व्यापार समझौते करता है। वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अब ये जवाबी उपाय एक अगस्त तक टाल दिए गए हैं और ट्रंप का पत्र यह दर्शाता है कि समझौते के लिए हमारे पास अब भी समय है। उन्होंने कहा, हम हमेशा से यह स्पष्ट करते आए हैं कि हम बातचीत से समाधान चाहते हैं। जब उनसे सवाल किया या कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ, तो उन्होंने कहा कि हम जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।
मस्क के एक्स को मिली 2 करोड़ की फंडिंग
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्स(एआई) को स्पेसएक्स से 2 अरब डॉलर की बड़ी फंडिंग मिली है। यह निवेश 5 अरब डॉलर के इक्विटी राउंड का हिस्सा है, जिससे एक्स(एआई) की वैल्यू अब 113 अरब डॉलर हो गई है। हाल ही में एक्स(एआई) का मर्जर एक्स के साथ हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, अब ग्रॉक चैटबॉट स्टारलिंक की कस्टमर सर्विस में इस्तेमाल हो रहा है और भविष्य में टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। मस्क ने ग्रॉक को दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई बताया है, हालांकि हालिया विवादों के बाद भी कंपनी भारी निवेश कर रही है।
लिथियम के लिए रूसी कंपनी से साझेदारी करेगी एनएलसी इंडिया
सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया अफ्रीकी देश माली में स्थित एक लिथियम खदान से लिथियम हासिल करने के लिए रूस की सरकारी कंपनी के साथ उन्नत चरण की बातचीत कर रही है। यह साझेदारी भारत की क्लीन एनर्जी जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी निर्माण के क्षेत्र में। एनएलसी इंडिया पारंपरिक रूप से कोयला और लिग्नाइट खनन में सक्रिय रही है, लेकिन अब उसने नवीकरणीय ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में भी विस्तार किया है। कंपनी को हाल ही में छत्तीसगढ़ में दो रणनीतिक खनिज ब्लॉक भी मिले हैं।
सितंबर में महंगी होंगी मर्सिडीज की कारें, कंपनी ने तीसरी बार कीमत बढ़ाने का किया ऐलान
मर्सिडीज बेंज इंडिया सितंबर से अपनी गाड़ियों की कीमत में 1 से 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि यूरो के मुकाबले रुपये की कमजोरी के चलते यह फैसला लिया गया है। यह इस साल की तीसरी कीमत बढ़ोतरी होगी। इससे पहले जनवरी और जुलाई में कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं।
अय्यर ने कहा कि EMI पर गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ब्याज दरों में कुछ राहत मिली है। कंपनी की 80 प्रतिशत कारें फाइनेंस के जरिए बेची जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रेयर अर्थ मैग्नेट सप्लाई को लेकर फिलहाल कोई संकट नहीं है और स्टॉक पर्याप्त है। हालांकि, उन्होंने माना कि जियोपॉलिटिकल हालातों की वजह से इस साल कंपनी की ग्रोथ स्थिर रह सकती है।