{"_id":"66dc1cb5b7ab0fc288005f66","slug":"byju-s-auditor-bdo-resigns-after-start-of-bankruptcy-proceedings-firm-says-2024-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Byju's: बायजू के ऑडिटर BDO ग्लोबल ने पद छोड़ा; दिवालियापन की कार्यवाही शुरू होने के बाद फैसला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Byju's: बायजू के ऑडिटर BDO ग्लोबल ने पद छोड़ा; दिवालियापन की कार्यवाही शुरू होने के बाद फैसला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 07 Sep 2024 02:58 PM IST
सार
Byju's: बायजू के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उसके ऑडिटर ने कंपनी का साथ छोड़ दिया। इस वर्ष की शुरुआत में बीडीओ ग्लोबल को ऑडिटर नियुक्त किया गया था, उससे पहले पूर्व ऑडिटर डेलोइट ने कंपनी की वित्तीय रिपोर्टिंग में कई गड़बड़ियों का हवाला देते हुए कंपनी छोड़ दी थी।
विज्ञापन
बायजू
- फोटो : X.com: @BYJUS
विज्ञापन
विस्तार
शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बायजू के साथ जुड़े विवाद बढ़ते जा रहे हैं। अब ऑडिटर बीडीओ ग्लोबल ने कंपनी छोड़ दी है। ऑडिटर के अनुसार स्टार्टअप ने दिवालियापन कार्यवाही शुरू होने के बाद मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। बायजू ने शनिवार को यह जानकारी दी। बायजू फिलहाल कई चुनौतियों का सामना कर रहा है जिसमें दिवालियापन की कार्यवाही और अमेरिका स्थित ग्लास ट्रस्ट की ओर से किया गया 1 अरब डॉलर का दावा शामिल है।
Trending Videos
बायजू के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उसके ऑडिटर ने कंपनी का साथ छोड़ दिया। इस वर्ष की शुरुआत में बीडीओ ग्लोबल को ऑडिटर नियुक्त किया गया था, उससे पहले पूर्व ऑडिटर डेलोइट ने कंपनी की वित्तीय रिपोर्टिंग में कई गड़बड़ियों का हवाला देते हुए कंपनी छोड़ दी थी। लेखा परीक्षक ने मंगलवार को कंपनी को लिखे पत्र में कहा कि मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए वित्तीय विवरण दाखिल करने में "अत्यधिक" देरी के बावजूद, प्रबंधन ने लेखा परीक्षा को पूरा करने के लिए अपर्याप्त मदद मुहैया कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अपने पत्र में बीडीओ ग्लोबल ने लिखा, "हमारे पास यह मानने के कारण हैं कि कंपनी में लेखा परीक्षक को विचार और मूल्यांकन के लिए पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में पारदर्शिता का अभाव है।"
बायजू ने दस्तावेज उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता का बचाव करते हुए एक बयान में कहा कि बीडीओ ने फर्म के बोर्ड से सामग्री का अनुरोध किया था, जिसे दिवालियेपन की कार्यवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। एडटेक फर्म ने कहा कि पत्र दिवालियेपन पेशेवर को संबोधित किया जाना चाहिए जिसके नियंत्रण में फिलहाल कंपनी है। बीडीओ ग्लोबल ने बोर्ड को भेजे अपने ईमेल में कहा कि उसने दुबई स्थित सहायक कंपनी से जुड़े लेनदेन की विस्तृत फोरेंसिक समीक्षा की मांग की थी। लेखा परीक्षक ने यह खबर सामने आने के बाद अब तक कोई टिप्पणी नहीं की।
अपने बयान में बायजू ने भारतीय न्यायालय की ओर से नियुक्त दिवालियापन पेशेवर द्वारा बीडीओ ग्लोबल के इस्तीफे की फोरेंसिक ऑडिट की मांग की। जनरल अटलांटिक द्वारा समर्थित बायजू का 2022 में मूल्यांकन 22 अरब डॉलर था। कई नियामकीय गड़बड़ियों और हाल ही में अमेरिकी बैंकों के साथ एक अरब डॉलर के बकाया विवाद के बाद कंपनी के वैल्युएशन में भारी गिरावट आई, जिससे कंपनी दिवालिया हो गई और इसकी इसकी संपत्ति फ्रीज हो गई।