{"_id":"669928b1fe222bfcf60ea939","slug":"byju-s-knocks-at-nclat-door-against-nclt-s-insolvency-order-seeks-urgent-hearing-2024-07-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Byju's: एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी पहुंचा बायजू, बीसीसीआई से विवाद मामला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Byju's: एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी पहुंचा बायजू, बीसीसीआई से विवाद मामला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 18 Jul 2024 08:07 PM IST
सार
संकट में फंसे बायजू ने एनसीएलटी के उस हालिया आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का रुख किया है जिसमें क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की याचिका को अनुमति दी गई थी। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग कर रही है।
विज्ञापन
बायजू
- फोटो : X.com: @BYJUS
विज्ञापन
विस्तार
संकट में फंसे बायजू ने एनसीएलटी के उस हालिया आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का रुख किया है जिसमें क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की याचिका को अनुमति दी गई थी। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग कर रही है। बायजू ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, बायजू ने गुरुवार को एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के उस हालिया आदेश को चुनौती देते हुए अपीलीय न्यायाधिकरण, एनसीएलएटी का रुख किया, जिसने एडटेक फर्म के 158.9 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान करने में विफल रहने के बाद मूल कंपनी थिंक एंड लर्न के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के लिए क्रिकेट बोर्ड की याचिका को स्वीकार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को रिपोर्ट करेंगे। एनसीएलटी ने पंकज श्रीवास्तव को अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया है। बायजू ने पहले भारतीय क्रिकेट टीम को प्रायोजित किया था। इस सप्ताह की शुरुआत में, बायजू ने कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ "सौहार्दपूर्ण समझौते" तक पहुंचने की उम्मीद कर रहा है।