{"_id":"68257802204c90da600ce407","slug":"canada-mark-carney-government-gives-relief-for-middle-class-reduce-income-tax-july-2025-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा की सरकार ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत, आयकर दर घटाई, जुलाई 2025 से ही मिलेगा फायदा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Canada: कनाडा की सरकार ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत, आयकर दर घटाई, जुलाई 2025 से ही मिलेगा फायदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 15 May 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
कनाडा के वित्त विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सरकार के एजेंडे के तहत मध्यम वर्गीय लोगों को आयकर में राहत दी गई है। इस फैसले से कनाडा के मेहनतकश लोगों को फायदा मिलेगा और लोग अपनी जरूरत की चीजों पर ज्यादा खर्च कर सकेंगे।

मार्क कार्नी, प्रधानमंत्री, कनाडा
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा की सरकार ने नई कैबिनेट के एलान के तुरंत बाद एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल कनाडा की सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कटौती करने का फैसला किया है। एलान के तहत सरकार ने आयकर की दर को 15 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया है और घटी हुई दर एक जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगी।
मध्यम वर्ग को मिलेगा फायदा
कनाडा सरकार के इस कदम से देश के करीब 2.2 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। सरकार के अनुमान के मुताबिक दो आय वाले घरों को सालाना 840 अमेरिकी डॉलर की बचत हो सकती है। कनाडा के वित्त विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सरकार के एजेंडे के तहत मध्यम वर्गीय लोगों को आयकर में राहत दी गई है। इस फैसले से कनाडा के मेहनतकश लोगों को फायदा मिलेगा और लोग अपनी जरूरत की चीजों पर ज्यादा खर्च कर सकेंगे। सरकार के फैसले से कनाडा के लोगों की अगले पांच वर्षों में 27 अरब डॉलर की टैक्स बचत हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Share Markets: जापान को पीछे छोड़ एशिया में भारत सबसे पसंदीदा शेयर बाजार, चीन तीसरे स्थान पर
टैरिफ युद्ध से अस्थिरता के माहौल में थोड़ी राहत
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार में बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा के खर्चों की लागत काफी बढ़ गई थी, जिसे लेकर लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी थी। अब सरकार के आयकर में कटौती के फैसले से जीवन यापन की लागत कम होने की उम्मीद है। अमेरिका के साथ जारी टैरिफ युद्ध के चलते कनाडा में आर्थिक अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में सरकार के आयकर में कटौती के फैसले से आमजन को थोड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- 6G-2025 Summit: भारत 6जी पेटेंट दाखिल करने वाले शीर्ष-6 देशों में शामिल, 5G के मुकाबले 100 गुना तेज होगी स्पीड
संबंधित वीडियो

Trending Videos
मध्यम वर्ग को मिलेगा फायदा
कनाडा सरकार के इस कदम से देश के करीब 2.2 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। सरकार के अनुमान के मुताबिक दो आय वाले घरों को सालाना 840 अमेरिकी डॉलर की बचत हो सकती है। कनाडा के वित्त विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सरकार के एजेंडे के तहत मध्यम वर्गीय लोगों को आयकर में राहत दी गई है। इस फैसले से कनाडा के मेहनतकश लोगों को फायदा मिलेगा और लोग अपनी जरूरत की चीजों पर ज्यादा खर्च कर सकेंगे। सरकार के फैसले से कनाडा के लोगों की अगले पांच वर्षों में 27 अरब डॉलर की टैक्स बचत हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Share Markets: जापान को पीछे छोड़ एशिया में भारत सबसे पसंदीदा शेयर बाजार, चीन तीसरे स्थान पर
टैरिफ युद्ध से अस्थिरता के माहौल में थोड़ी राहत
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार में बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा के खर्चों की लागत काफी बढ़ गई थी, जिसे लेकर लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी थी। अब सरकार के आयकर में कटौती के फैसले से जीवन यापन की लागत कम होने की उम्मीद है। अमेरिका के साथ जारी टैरिफ युद्ध के चलते कनाडा में आर्थिक अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में सरकार के आयकर में कटौती के फैसले से आमजन को थोड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- 6G-2025 Summit: भारत 6जी पेटेंट दाखिल करने वाले शीर्ष-6 देशों में शामिल, 5G के मुकाबले 100 गुना तेज होगी स्पीड
संबंधित वीडियो