सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Union Cabinet approves 200 rupees subsidy on LPG Cylinders under Ujjwala Yojana News in Hindi

Gas Cylinder Rate: राखी-ओणम पर जनता को तोहफा; गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता, उज्ज्वला लाभार्थियों को ₹400 की छूट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 30 Aug 2023 07:13 PM IST
सार

Domestic Gas Cylinder Rate: केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर सरकार ने बड़ी राहत देने का एलान किया है। कैबिनेट ने घरेलू गैस एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी।

विज्ञापन
Union Cabinet approves 200 rupees subsidy on LPG Cylinders under Ujjwala Yojana News in Hindi
सिलेंडर की कीमतों में कटौती - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ा एलान किया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कैसे मिलेगा 400 रुपये की सब्सिडी का लाभ?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस सिलेंडर पर अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे अतिरिक्त 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में उन्हें कुल 400 रुपये की सब्सिडी का दोहरा लाभ मिलेगा। इससे पहले एक अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई थी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गैस सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को पीएम ने दिया उपहार।

सरकार ने 75 लाख नए मुफ्त गैस कनेक्शन देने का किया एलान

केद्रीय मंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। उन्हें पाइप और चूल्हा भी मुफ्त में दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कमी की गई है। वहीं, 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। लेकिन दर में कमी से उन्हें भी फायदा होगा, जिसका मतलब है कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों के लिए दर में कमी 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

कैबिनेट में चंद्रयान 3 से जुड़े हर व्यक्ति की सराहना की गई

कैबिनेट की बैठक के बारे में बताते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। चंद्रयान मिशन 3 की सफलता ने देश और दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ाया है। यह सफलता भारत की प्रगति का प्रगति है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश है। कैबिनेट ने चंद्रयान 3 जुड़े हर व्यक्ति की सराहना की है।

रसोई गैस की कीमतें कम करने के एलान के बाद पीएम ने किया ट्वीट

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।"
Image

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कही ये बात

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट किया, "अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी।"
Image

सिलेंडर सस्ता करने का फैसला चुनावी स्टंट नहीं: अनुराग ठाकुर

सिलेंडर सस्ता करने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह चुनावी स्टंट नहीं है। उन्होंने कहा, "हमने पहले भी तमाम चुनौतियों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में लगातार वृद्धि के बाद भी उपभोक्ताओं तक उसकी आंच को नहीं पहुंचने दिया। समय-समय पर लोगों को छूट का लाभ दिया गया, जब दुनिया में कीमतें आसमान छू रहीं थीं तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों को राहत दी। जब वैश्विक स्तर पर कीमतें बेलगाम थीं तब भारत में कीमतों में केवल 23 फीसदी का इजाफा हुआ। उस दौरान भी 21 लाख करोड़ रुपये सब्सिडी का भुगतान किया गया। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देने के फैसले को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।"

703 रुपये में उपलब्ध होगा उज्ज्वला सिलेंडर

सरकार के फैसले के बाद उज्ज्वला उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 703 रुपये में दिया जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष 12 सिलेंडर दिए जाते हैं और लाभार्थी को सब्सिडी का लाभ सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के तहत महिलाओं को गैस का चूल्हा और एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाता है। अभी तक 9.60 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। 75 लाख नए कनेक्शन देने के बाद इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

वाहन क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना की अवधि एक साल बढ़ी
सरकार ने वाहन क्षेत्र के लिए 25,938 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की अवधि एक साल तक के लिए बढ़ा दी है। भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को बताया कि वाहन क्षेत्र के हितधारकों के साथ समीक्षा के बाद पीएलआई योजना की अवधि बढ़ाई गई है।

केंद्र सरकार के इस फैसले से वाहन क्षेत्र अब 2027-28 तक योजना का लाभ उठा पाएगा, जिसकी पांच साल की अवधि 2026-27 में खत्म हो रही थी। वाहन क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत एक अप्रैल, 2022 को की गई थी। वाहन क्षेत्र में इस योजना के तहत 30 जून, 2023 तक 10,755 करोड़ रुपये के निवेश के आवेदन मिले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed