सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   condition of people of Pakistan after Pulwama attack is severe and selling homes

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में आई भुखमरी की नौबत, लोग घर बेचने को मजबूर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Thu, 09 May 2019 01:42 PM IST
विज्ञापन
condition of people of Pakistan after Pulwama attack is severe and selling homes
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में जहां भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे, वहीं इस हमले से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई है। मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा छीनने से और भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमा शुल्क 200 फीसदी बढ़ाने से पड़ोसी मुल्क को झटका लगा था। पड़ोसी मुल्क से आयात होने वाले सामान पर शुल्क बढ़ाने से अटारी बॉर्डर से होने वाला भारत-पाकिस्तान व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है। 

Trending Videos

व्यापार ठप होने से घर बेचने को मजबूर है जनता

व्यापार ठप होने का सीधा असर ट्रक ऑपरेटर्स पर पड़ा है। 14 फरवरी से लेकर अब तक ट्रक ऑपरेटर्स ने केवल 250 ट्रक ही बेचें हैं। इनमें से कईं ट्रक ऑपरेटर ऐसे भी हैं, जिन्होंने बैंक से लोन लेकर ट्रक खरीदा था। ऐसे में अब उनके लिए किस्त चुकाना मुश्किल हो गया है। उनका हाल इतना बुरा है कि वो अब अपनी जमीन और घर बेचने के लिए मजबूर हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इंतजार के बार भी नहीं सुधरी स्थिति

इस संदर्भ में अटारी ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के प्रधान कुलविंदर सिंह संधू ने बताया कि, 'आईसीपी बनने के बाद 160 लोगों ने 517 गाड़ियां खरीदी थीं। लेकिन भारत की ओर से आयात शुल्क बढ़ाने के बाद से काम पूरी तरह से बंद हो गया है। एक डेढ़-महीने इंतजार भी किया कि शायद काम चल जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।' 

condition of people of Pakistan after Pulwama attack is severe and selling homes

13,000 परिवारों पर गिरी गाज 

वहीं एसोसिएशन के महासचिव अमरजीत सिंह शिंदा ने बताया कि, 'इन ट्रकों से 1,3000 परिवार जुड़े थे। इनमें ड्राइवर और क्लीनर के अलावा मजदूरों के परिवार भी शामिल हैं।' कई लोग अपने गांव वापस लौट गए हैं और लोग खेतों में मजदूरी कर रहे हैं या फिर शहर में दिहाड़ी करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि देशहित में लिया गया सरकार का फैसला सही है और लोग भी उसके साथ हैं। 

16 फरवरी को लिया गया था ये फैसला

भारत सरकार की ओर से 16 फरवरी को पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमा शुल्क 200 फीसदी बढ़ा दिया गया था। तब से ही पाकिस्तान से सामान का आयात बंद हो गया। अटारी मार्केट का कारोबार 60 फीसदी बंद हो गया है।

पाकिस्तान में आई भुखमरी की नौबत 

कुली यूनियन के प्रधान बूटा सिंह ने बताया कि, 'आईसीपी में कुल 2400 कुली लगे हुए थे। सभी एक हजार से 500 रुपये की दिहाड़ी कमा लेते थे और घर परिवार आराम से चल रहा था। लेकिन काम बंद होने से भुखमरी की नौबत आ गई है।' उन्होंने कहा कि अब दुकान वाले राशन भी उधार पर नहीं देते हैं। 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगी आग

हाल ही में आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने पेट्रोल की कीमतों में नौ रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत पहले 99 रुपये थी और अब यह बढ़कर 108 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं डीजल की बात करें तो एक लीटर डीजल के दाम में 4.89 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई थी। इसके साथ ही केरोसिन के दामों में 7.46 रुपये प्रति लीटर तक की प्रस्तावित वृद्धि को मंजूरी दे दी गई थी। पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 180 रुपये तक पहुंच गई थी। वहीं टमाटर का भाव 100 रुपये प्रति किलो हो गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed