सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   DGCA has imposed a financial penalty of Rs 10 lakhs on Air India for non-compliance with DGCA regulations

DGCA: नियमों का पालन नहीं करने पर एयर इंडिया पर लगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, एआई एक्सप्रेस में ये समस्या

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 22 Nov 2023 09:03 PM IST
सार

DGCA: डीजीसीए ने बताया है कि 3 नवंबर 2023 को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें संबंधित नियमों के प्रावधानों का पालन न करने के लिए उनका जवाब मांगा गया था।

विज्ञापन
DGCA has imposed a financial penalty of Rs 10 lakhs on Air India for non-compliance with DGCA regulations
एयर इंडिया - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डीजीसीए ने नियमों का पालन नहीं करने पर एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने बताया है कि 3 नवंबर 2023 को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें संबंधित नियमों के प्रावधानों का पालन न करने के लिए उनका जवाब मांगा गया था

Trending Videos

एआई एक्सप्रेस के चालक दल ने कमरा साझा करने की बात चिंता जताई

एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के कई सदस्यों ने दो उड़ानों के बीच के समय (लेओवर) के दौरान कमरा साझा करने के फैसले पर चिंता जताई है। चालक दल ने दावा किया कि इस तरह के कदम के चलते उड़ान से पहले किसी बाधा के बिना आराम करने में कठिनाइयां होती है।

दूसरी ओर एयरलाइन ने कहा है कि कमरा साझा करना कई अन्य एयरलाइंस द्वारा अपनाई जाने वाली बाजार प्रथा के अनुरूप है। सूत्रों के मुताबिक, चालक दल के सदस्यों ने कुछ सदस्यों के सेवा अनुबंधों में कटौती के साथ ही एयरलाइन में मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में भी चिंता जताई है।

लाभ कमाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय घाटे में चल रही एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। चालक दल के सदस्यों को बाहरी स्टेशनों पर पांच सितारा या चार सितारा होटल में एक कमरा दिया जाता था। ताजा फैसले के बाद अब एक कमरा दो सदस्यों को साझा करना होगा।

सूत्रों ने कहा कि चालक दल के कई सदस्यों ने कमरा साझा करने और अन्य मुद्दों को लेकर एयरलाइन प्रबंधन को ई-मेल लिखा है। ई-मेल में यह भी दावा किया गया है कि कई सदस्यों के अनुबंध को पांच साल से घटाकर एक साल कर दिया गया है और इस कटौती से काम का माहौल खराब हो रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि एआईएक्स कनेक्ट और एआई एक्सप्रेस के एकीकरण के तहत दोनों संस्थाओं की नीतियों और प्रथाओं के बीच तालमेल बैठाया जा रहा है। इस संबंध में सभी हितधारकों की राय सुनी जाएगी।

रेडबर्ड उड़ान अकादमी के रखरखाव मंजूरी पर डीजीसीए ने रोक लगाई

नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को ऑडिट में कमियां पाए जाने के बाद विमानों के रखरखाव के लिए रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी को दी गई मंजूरी पर रोक लगा दी है। विमानन नियामक ने यह कदम पिछले महीने हुई क्रैश लैंडिंग की दो घटनाओं के बाद उठाया है।

अक्टूबर में एक सप्ताह के भीतर अकादमी के विमानों के गलत ढंग से उतरने (क्रैश लैंडिंग) की दो घटनाओं के बाद डीजीसीए ने रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी के सभी केंद्रों का संचालन निलंबित कर दिया है। क्रैश लैंडिंग की दो घटनाओं में से एक में चालक दल को मामूली चोटें भी आई थीं। ये घटनाएं 19 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को हुई थीं।

विमान प्रशिक्षण देने वाली अकादमी रेडबर्ड के पास 30 विमानों का बेड़ा है। इनमें सिंगल और ट्विन इंजन दोनों तरह के विमान शामिल हैं। डीजीसीए ने प्रशिक्षण अकादमी के महाराष्ट्र के बारामती में स्थित मुख्य केंद्र और मध्य प्रदेश के सिवनी, कर्नाटक के कलबुर्गी एवं बेलगावी और असम के लीलाबाड़ी स्थित चार उप-केंद्रों का विशेष रखरखाव ऑडिट किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed