डीजीसीए ने किया एयर इंडिया, स्पाइसजेट के तीन पायलटों का निलंबन
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया और स्पाइस्जेट के तीन पायलटों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने इसके अलावा एयर इंडिया के एक केबिन क्रू के साथ भी ऐसा किया है। यह कार्रवाई उड़ान के दौरान तय नियमों का पालन नहीं करने के कारण की गई है।
Directorate General of Civil Aviation (DGCA) suspended three pilots today for violation of safety norms of aviation. Two pilots from SpiceJet & one from Air India have been suspended. One cabin crew of Air India was also suspended. pic.twitter.com/ALnHEGesDR
— ANI (@ANI) July 16, 2019
यह हुई थी एयर इंडिया में घटना
एयर इंडिया पायलट इन कमांड कैप्टन मिलिंद को डीजीसीए ने घटना की तारीख से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कैप्टन मिलिंद और चालक दल के सदस्य रजत वर्मन के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद हाथापाई हो गई थी। घटना के वक्त विमान जमीन पर ही था।
सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने 28 जून को पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे लिखित में सफाई मांगी गई थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कारण बताओ नोटिस के जवाब को देखा जो संतोषजनक नहीं था।
नशे में धुत पायलट की बर्खास्तगी
डीजीसीए ने एयर इंडिया से उस पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा जो विमान उड़ान पूर्व होने वाले एल्कोहल परीक्षण में दो बार नशे में धुत्त पाए गए। पायलट की सेवा से बर्खास्तगी भी हो सकती है। इसकी हालिया घटना शनिवार को हुई जब वह ड्यूटी पर तो नहीं थे लेकिन उन्हें विमान के कॉकपिट में चालक दल के अतिरिक्त सदस्य के रूप में यात्रा करनी थी।
स्पाइसजेट के पायलटों का भी किया था निलंबन
12 जुलाई को डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो पायलटों को निलंबित कर दिया था। 15 फरवरी को बागडोगरा एयरपोर्ट पर एयर एशिया के ए320 विमान के बाएं विंग पर लगा शार्कलेट हवाई पट्टी पर करीब 180 डिग्री का मोड़ लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान बंगलूरू जा रहा था।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दोनों पायलटों के फ्लाइंग लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि यह सजा दुर्घटना के दिन यानी 15 फरवरी से ही लागू मानी जाएगी।