सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   dgca suspend three pilots of air india and spicejet with immediate effect

डीजीसीए ने किया एयर इंडिया, स्पाइसजेट के तीन पायलटों का निलंबन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Tue, 16 Jul 2019 08:19 PM IST
विज्ञापन
dgca suspend three pilots of air india and spicejet with immediate effect
विज्ञापन

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया और स्पाइस्जेट के तीन पायलटों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने इसके अलावा एयर इंडिया के एक केबिन क्रू के साथ भी ऐसा किया है। यह कार्रवाई उड़ान के दौरान तय नियमों का पालन नहीं करने के कारण की गई है। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

यह हुई थी एयर इंडिया में घटना

एयर इंडिया पायलट इन कमांड कैप्टन मिलिंद को डीजीसीए ने घटना की तारीख से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कैप्टन मिलिंद और चालक दल के सदस्य रजत वर्मन के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद हाथापाई हो गई थी। घटना के वक्त विमान जमीन पर ही था।


सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने 28 जून को पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे लिखित में सफाई मांगी गई थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कारण बताओ नोटिस के जवाब को देखा जो संतोषजनक नहीं था।

नशे में धुत पायलट की बर्खास्तगी

डीजीसीए ने एयर इंडिया से उस पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा जो विमान उड़ान पूर्व होने वाले एल्कोहल परीक्षण में दो बार नशे में धुत्त पाए गए। पायलट की सेवा से बर्खास्तगी भी हो सकती है। इसकी हालिया घटना शनिवार को हुई जब वह ड्यूटी पर तो नहीं थे लेकिन उन्हें विमान के कॉकपिट में चालक दल के अतिरिक्त सदस्य के रूप में यात्रा करनी थी।

स्पाइसजेट के पायलटों का भी किया था निलंबन

12 जुलाई को डीजीसीए ने स्पाइसजेट के दो पायलटों को निलंबित कर दिया था। 15 फरवरी को बागडोगरा एयरपोर्ट पर एयर एशिया के ए320 विमान के बाएं विंग पर लगा शार्कलेट हवाई पट्टी पर करीब 180 डिग्री का मोड़ लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान बंगलूरू जा रहा था। 
 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दोनों पायलटों के फ्लाइंग लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। हालांकि यह सजा दुर्घटना के दिन यानी 15 फरवरी से ही लागू मानी जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed