सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Discussion on increasing ease of trade between India and Germany, preparation to increase cooperation in space

Trade: भारत-जर्मनी के बीच व्यापारिक सुगमता बढ़ाने पर चर्चा, स्पेस व रक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की तैयारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 03 Sep 2025 05:27 PM IST
सार

भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जर्मन संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को लेकर चर्चा की। इस बैठक में व्यापार बढ़ाने और बाजार पहुंच आसान बनाने पर जोर दिया गया।

विज्ञापन
Discussion on increasing ease of trade between India and Germany, preparation to increase cooperation in space
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और जर्मनी ने व्यापार सुविधा और बाजार पहुंच को मजबूत करने पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में भारत और जर्मनी के कारोबारी प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक की। इस बैठक की सह-अध्यक्षता जर्मनी के संघीय विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने की। जर्मन विदेश मंत्री दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: SEBI: 'इनसाइडर ट्रेडिंग की आशंका दूर करने के लिए अनुपालन सख्त करें बैंक', बोले सेबी प्रमुख तुहिन कांत पांडेय

विज्ञापन
विज्ञापन

रक्षा और नवाचार पर दिया गया जोर

पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमने रक्षा, अंतरिक्ष, नवाचार और ऑटोमोबाइल में सहयोग के अवसरों की भी खोज की। इससे हमारी साझेदारी की व्यापक संभावना पर बल मिला।


भारत- ईयू एफटीए जल्द पूरा होने की संभावना

यात्रा के दौरान, जर्मन विदेश मंत्री ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द ही अंतिम रूप देने के लिए अपने देश की प्रतिबद्धता की दोबारा पुष्टि की। भारत और यूरोपीय संघ का लक्ष्य 2025 के अंत तक महत्वकांक्षी एफटीए को पूरा करना है। 

वेडफुल ने भारत की भूमिका को रेखांकित किया

मंगलावर को जोहान वेडफुल बंगलूरू पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) का दौरा किया। अपनी यात्रा से पहले उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक मंच पर एक प्रमुख साझेदार के रूप में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया । वेडफुल ने जर्मनी और भारत के बीच घनिष्ठ राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया। साथ ही विस्तारित हो रही रणनीतिक साझेदारी को महत्वपूर्ण क्षमता वाला बताया।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि  दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की आवाज रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र से परे भी सुनी जाती है। यही कारण है कि मैं आज वार्ता के लिए बंगलूरू और नई दिल्ली की यात्रा कर रहा हूं।

भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच भारत की साझेदारी अहम

उन्होंने कहा कि भारत हमारी सदी की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को आकार देने में निर्णायक भूमिका निभाता है। हम लोकतंत्र के रूप में इसमें स्वाभाविक भागीदार हैं। विशाल भू-राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए, हम चाहते हैं कि नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को हम मिलकर संरक्षित रखें।

जर्मनी और भारत के संबंध के 70 वर्ष पूरे

जर्मनी यूरोप में भारत के सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक है। दोनों देशों के बीच एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। यह 1951 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से पिछले दशकों में लगातार बढ़ी है। मार्च 2021 में, दोनों पक्षों ने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे किए। 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed