सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   dish tv will soon merge in airtel to become largest dth company after this month

Dish TV का एयरटेल में जल्द होगा विलय, टाटा स्काई-जियो को मिलेगी टक्कर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: paliwal पालीवाल Updated Tue, 06 Aug 2019 06:58 PM IST
विज्ञापन
dish tv will soon merge in airtel to become largest dth company after this month
- फोटो : SELF
विज्ञापन

देश की दो प्रमुख डीटीएच कंपनियों का इस महीने के अंत तक विलय हो सकता है। एस्सेल समूह के स्वामित्व में चलने वाली डिश टीवी को जल्द ही भारती एयरटेल खरीद लेगा। विलय के बाद एयरटेल डिजिटल टीवी देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी बन जाएगी। यह कंपनी टाटा स्काई और रिलायंस जियो को टक्कर देगी। गौरतलब है कि रिलायंस भी इस महीने से अपनी गीगाफाइबर सेवा को कमर्शियल तरीके से शुरू करने जा रही है। 

Trending Videos

मार्च में शुरू की थी बातचीत

एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने इस साल मार्च में  देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी डिश टीवी का विलय करने के लिए बातचीत शुरू की थी। अब यह बातचीत अपने आखिरी दौर में है, जिसकी घोषणा दोनों कंपनियां संयुक्त तौर पर इस महीने के अंत तक कर सकती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

जियो ने खरीदी है इन कंपनियों में हिस्सेदारी

रिलायंस जियो ने हाल ही में देश की दो सबसे बड़ी केबल टीवी कंपनियां-- डेन केबल नेटवर्क और हैथवे केबल एंड डाटाकॉम में प्रमुख हिस्सेदारी खरीद ली है। मित्तल अब डीटीएच में भी जियो को कड़ी टक्कर देने के मूड बना चुके हैं। 

वीडियोकॉन का किया था विलय

पिछले साल मार्च में डिश टिवी ने वीडियोकॉन डीटीएच का अपने में विलय किया था। वहीं एयरटेल ने पिछले साल अपनी डीटीएच कंपनी को टाटा स्काई को बेचने की कोशिश की थी। हालांकि यह बातचीत सफल नहीं हो पाई थी। 

डिश टीवी सबसे बड़ी कंपनी

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सितंबर 2018 के आंकड़ों के मुताबिक डिश टीवी की बाजार में 37 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरे नंबर पर टाटा स्काई (27 फीसदी) और तीसरे नंबर पर एयरटेल डिजिटल टीवी (24 फीसदी) है। अगर यह विलय होता है तो फिर दोनों कंपनियों के पास कुल 3.9 करोड़ ग्राहक हो जाएंगे। इसके बाद कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी बढ़कर 61 फीसदी हो जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed