{"_id":"686c865c89e237396e0baa69","slug":"donald-trump-issue-new-tariff-rates-but-still-open-for-negotiations-talks-with-india-going-on-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trump: ट्रंप ने फिर बढ़ाई टैरिफ की समयसीमा, लेकिन बातचीत के लिए तैयार; भारत से व्यापार समझौते पर बातचीत जारी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Trump: ट्रंप ने फिर बढ़ाई टैरिफ की समयसीमा, लेकिन बातचीत के लिए तैयार; भारत से व्यापार समझौते पर बातचीत जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Tue, 08 Jul 2025 08:34 AM IST
विज्ञापन
सार
जिन 14 देशों पर नए टैरिफ का एलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाखिस्तान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सर्बिया, ट्यूनिशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड शामिल हैं।

Donald Trump
- फोटो : X/@WhiteHouse
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों को राष्ट्राध्यक्षों को पत्र लिखा है, जिसमें 25 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने का एलान किया है। खास बात ये है कि ट्रंप ने ये टैरिफ लगाने की समयसीमा बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है। पहले 9 जुलाई से टैरिफ लगाने का एलान किया था और इतना ही नहीं ट्रंप ने ये भी कहा है कि वे अभी भी बातचीत के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने जो पत्र लिखे हैं, उनमें जापान और दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख व्यापार साझेदार देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है।
इन 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजा पत्र
जिन 14 देशों पर नए टैरिफ का एलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाखिस्तान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सर्बिया, ट्यूनिशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड शामिल हैं। लाओस पर 40 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, थाईलैंड, कंबोडिया पर 36 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने ये भी चेतावनी दी कि अगर इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो वे इन देशों से आने वाले समान पर आयात कर भी लागू कर देंगे।
ये भी पढ़ें- Nobel Peace Prize: बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, बोले- आप इसके हकदार
भारत के साथ व्यापार समझौते पर बात जारी
ट्रंप ने कहा कि हमने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है, चीन के साथ किया है और भारत के साथ व्यापार समझौता करने के करीब हैं। इनके अलावा जिन देशों से हमारी बात हुई है, हमें नहीं लगता कि उनके साथ हमारा व्यापार समझौता हो सकता है। इसलिए हमने उन्हें पत्र भेजा है। ट्रंप ने कहा कि जो देश हमें छूट देंगे, हम भी उन्हें छूट देने पर विचार करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि टैरिफ दरें सेक्टर विशेष पर नहीं बल्कि पूरे आयात पर लगेंगी। जैसे जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका को सबसे ज्यादा कारें, कारों के कल-पुर्जे, फार्मास्यूटिकल्स और मशीन उपकरणों का निर्यात करते हैं, लेकिन इन दोनों देशों से आने वाले स्टील और अन्य आयात पर भी टैरिफ लगाया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
इन 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भेजा पत्र
जिन 14 देशों पर नए टैरिफ का एलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाखिस्तान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सर्बिया, ट्यूनिशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड शामिल हैं। लाओस पर 40 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, थाईलैंड, कंबोडिया पर 36 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने ये भी चेतावनी दी कि अगर इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो वे इन देशों से आने वाले समान पर आयात कर भी लागू कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Nobel Peace Prize: बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित, बोले- आप इसके हकदार
भारत के साथ व्यापार समझौते पर बात जारी
ट्रंप ने कहा कि हमने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौता किया है, चीन के साथ किया है और भारत के साथ व्यापार समझौता करने के करीब हैं। इनके अलावा जिन देशों से हमारी बात हुई है, हमें नहीं लगता कि उनके साथ हमारा व्यापार समझौता हो सकता है। इसलिए हमने उन्हें पत्र भेजा है। ट्रंप ने कहा कि जो देश हमें छूट देंगे, हम भी उन्हें छूट देने पर विचार करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि टैरिफ दरें सेक्टर विशेष पर नहीं बल्कि पूरे आयात पर लगेंगी। जैसे जापान और दक्षिण कोरिया अमेरिका को सबसे ज्यादा कारें, कारों के कल-पुर्जे, फार्मास्यूटिकल्स और मशीन उपकरणों का निर्यात करते हैं, लेकिन इन दोनों देशों से आने वाले स्टील और अन्य आयात पर भी टैरिफ लगाया जाएगा।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन