सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Exit Strategy for Thematic Mutual Funds: When to Get Out?

थिमेटिक म्यूचुअल फंड से कब होता है बाहर निकलने का सही समय? जानिए इस बारे में

The Bonus द बोनस
Updated Thu, 17 Jul 2025 08:03 PM IST
सार

Thematic Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में सही समय पर एंट्री और एग्जिट रणनीति निवेश की सफलता की कुंजी है। लक्ष्य के नजदीक आने पर बैलेंस्ड और डेट फंड में शिफ्टिंग से अस्थिरता का जोखिम कम होता है। निवेशकों को अपनी व्यस्तता के बावजूद इस रणनीति को अपनाकर रिटर्न को सुरक्षित करना चाहिए। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

विज्ञापन
Exit Strategy for Thematic Mutual Funds: When to Get Out?
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Thematic या Sectoral म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश की सफलता सही समय पर एंट्री और एग्जिट पर निर्भर करती है। म्यूचुअल फंड में ज्यादातर निवेशक एंट्री तो आसानी से कर लेते हैं, लेकिन एग्जिट के समय गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बाजार की अस्थिरता उनके रिटर्न को प्रभावित करती है। S9 FINTECH के डायरेक्टर प्रसाद शेट्टी जो मनी अन्ना के नाम से लोकप्रिय हैं, ने निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचने के लिए कुछ खास रणनीति अपनाने की सलाह दी है। यह रणनीति निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखती है और रिटर्न को भी ऊंचा बनाए रखने में मदद करती है। आइए, इस रणनीति को विस्तार से समझते हैं। 

Trending Videos

एग्जिट रणनीति का महत्व

निवेशकों के लिए एग्जिट रणनीति उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी एंट्री। प्रसाद शेट्टी ने बताया कि ज्यादातर निवेशक एग्जिट के समय गलतियां करते हैं, क्योंकि वे हर समय बाजार को ट्रैक नहीं कर सकते। लक्ष्य के दो-ढाई साल पहले निवेश को बैलेंस्ड फंड में और एक साल पहले डेट फंड में शिफ्ट करने से बाजार की अस्थिरता का असर आपकी निवेशित संपत्ति पर नहीं पड़ता। यह रणनीति रिटर्न और पूंजी को सुरक्षित रखती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बाजार अस्थिरता से बचाव

शेट्टी ने 2020 के बाजार गिरावट का उदाहरण देते हुए बताया कि अगर लक्ष्य के समय बाजार में गिरावट आती है, तो निवेशक के लाभ और पूंजी दोनों प्रभावित हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि 2010 में 12 साल के लिए निवेश किया गया और 2020 में बाजार गिरा, तो लंबे समय का इंतजार बेकार हो सकता है। इसलिए, लक्ष्य के नजदीक आने पर धीरे-धीरे निवेश को बैलेंस्ड या डेट फंड में शिफ्ट करना चाहिए। 

रिटायरमेंट के लिए SWP की सलाह

रिटायरमेंट जैसे दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान (SWP) सबसे बेहतर विकल्प है। शेट्टी ने सुझाव दिया कि 15 साल के लक्ष्य के लिए 13वें साल में निवेश को बैलेंस्ड या कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड में शिफ्ट करें। इससे नियमित आय सुनिश्चित होती है और बाजार की अस्थिरता का जोखिम कम होता है। यह रणनीति निवेशकों को स्थिर और सुरक्षित रिटर्न प्रदान करती है। 

लक्ष्य के करीब सतर्कता जरूरी

लक्ष्य के नजदीक आने पर सतर्कता बरतना जरूरी है। शेट्टी ने बताया कि निवेशक को अपने लक्ष्य से दो-ढाई साल पहले बैलेंस्ड फंड में और एक साल पहले डेट फंड में शिफ्ट करना चाहिए। इससे बाजार की अस्थिरता से बचा जा सकता है। यह रणनीति सुनिश्चित करती है कि लंबे समय तक किए गए निवेश का रिटर्न सुरक्षित रहे और पूंजी पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। 

निवेशकों की व्यस्तता का ध्यान

निवेशक अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और कामकाज में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण वे हर समय बाजार को ट्रैक नहीं कर सकते। शेट्टी ने सलाह दी कि ऐसी स्थिति में स्वचालित रणनीति अपनानी चाहिए। लक्ष्य के समय के आधार पर निवेश को स्टेप-आउट करना, जैसे बैलेंस्ड और डेट फंड में शिफ्ट करना, निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचाने में मदद करता है। 

रणनीति का कारण

शेट्टी ने बताया कि अगर लक्ष्य के समय बाजार में गिरावट आती है, तो निवेशक के वर्षों के धैर्य और रिटर्न बेकार हो सकते हैं। 2020 की बाजार गिरावट इसका उदाहरण है, जहां कई निवेशकों के लाभ और पूंजी प्रभावित हुई। इसलिए, लक्ष्य के नजदीक आने पर निवेश को कम जोखिम वाले फंड में शिफ्ट करना जरूरी है, ताकि रिटर्न और पूंजी सुरक्षित रहें। 

पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, रियल एस्टेट और मंडी से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए www.thebonus.in पर आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed