{"_id":"64e2b1af61c49380570aff63","slug":"formation-of-16th-finance-commission-possible-by-november-business-news-and-updates-2023-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Business News: 16वें वित्त आयोग का गठन नवंबर तक संभव, ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Business News: 16वें वित्त आयोग का गठन नवंबर तक संभव, ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 21 Aug 2023 07:19 AM IST
सार
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि सरकार को नवंबर अंत तक 16वें वित्त आयोग के गठन की उम्मीद है क्योंकि यह वैधानिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विज्ञापन
वित्त मंत्रालय
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि सरकार को नवंबर अंत तक 16वें वित्त आयोग के गठन की उम्मीद है क्योंकि यह वैधानिक जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयोग के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Trending Videos
वित्त आयोग एक सांविधानिक निकाय है, जो केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों पर सुझाव देता है। सचिव ने कहा, सरकार जीडीपी के 5.9 फीसदी तक राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेगी। मजबूत कर संग्रह से खर्च पूरा करने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से तैयार की जा रही राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में है। एक अधिकारी ने कहा, हितधारकों की राय जानने के लिए नीति का कोई नया मसौदा जारी नहीं होगा। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 2 अगस्त को प्रस्तावित नीति पर ई-कॉमर्स कंपनियों व घरेलू व्यापारियों के एक निकाय के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। अधिकारी ने कहा, अब हमें अंतिम हस्ताक्षर का इंतजार है।
ईपीएफओ ने जून में 17.89 लाख नए सदस्य जोड़े
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जून 2023 में 17.89 लाख नए सदस्यों को जोड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक 3,491 प्रतिष्ठानों ने महीने के दौरान अपना पहला ईसीआर भेजकर अपने कर्मचारियों को ईपीएफओ का सामाजिक सुरक्षा दायरा बढ़ाया है। जोड़े गए सदस्यों की संख्या मई की तुलना में करीब 9.71 फीसदी बढ़ी है। आंकड़ों से पता चलता है कि जून में लगभग 10.14 लाख नए सदस्यों ने नामांकन किया है, जो अगस्त 2022 के बाद से सबसे अधिक है।