सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   FPI's attitude changed due to reduction in interest rates, but geopolitical tensions increased concern

FPI: ब्याज दरों में कटौती से एफपीआई का रुख बदला, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव ने फिर बढ़ाई चिंता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 14 Jun 2025 03:17 PM IST
सार

मौद्रिक नीति समिति की ओर ब्याज दरों में कटौती के फैसले ने भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। इस हफ्ते एफपीआई ने भारतीय बाजार में 3,346.94 करोड़ रुपये डाले। हालांकि सप्ताह के अंत में इस्राइल-ईरान संघर्ष बढ़ने के कारण 3,275.76 करोड़ रुपये की बिकवाली भी देखी गई। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
FPI's attitude changed due to reduction in interest rates, but geopolitical tensions increased concern
शेयर बाजार - फोटो : एडोव
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्याज दरों में कटौती के बाद विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 3,346.94 करोड़ रुपये डाले हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने यह जानकारी दी। भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 जून को ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती करने का फैसला किया। इस घोषणा ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को भारतीय बाजारों की तरफ आकर्षित किया। 

Trending Videos

इस्राइल-ईरान संघर्ष बढ़ने से माहौल फिर बिगड़ा

9 जून से 13 जून तक सप्ताह के पहले तीन कारोबारी सत्रों में एफपीआई का मजबूत प्रवाह हुआ। हालांकि, सप्ताह के अंत में इस्राइल-ईरान के बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को चिंता में डाला। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 3,275.76 करोड़ रुपये निकाले। इस बड़ी बिकवाली के कारण सप्ताह के लिए शुद्ध निवेश का आंकड़ा घटकर 3,346.94 करोड़ रुपये रह गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वैश्विक तनाव घरेलू बाजार में भी बढ़ा रहा चिंता

सप्ताह के दौरान सकारात्मक प्रवाह के बावजूद, जून के लिए कुल मिलाकर एफपीआई निवेश की प्रवृत्ति नकारात्मक बनी हुई है। एनएसडीएल की आंकड़ों के अनुसार, जून में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी बाजारों से 5,402 करोड़ रुपये निकाले हैं। 

2025 में अब तक मई में रहा अच्छा प्रदर्शन 

इससे पहले मई में शुद्ध एफपीआई प्रवाह सकारात्मक रहा और 19,860 करोड़ रुपये रहा। इससे विदेशी निवेश के मामले में मई इस साल अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला महीना बन गया। पिछले महीनों के आकंड़ों से यह भी पता चला कि एफपीआई ने मार्च में 3,973 करोड़ रुपये निकाले, जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले और 34,574 करोड़ रुपये के शेयरे बेचे थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed