Layoff: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट कर रही लागत घटाने की तैयारी, 3000 पदों पर हो सकती है कटौती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेनॉल्ट कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह संचालन को सरल बनाने, कार्यान्वयन की गति बढ़ाने और निश्चित लागतों को अनुकूलित करने के तरीकों पर विचार कर रही है।
विस्तार
फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट कर्मचारियों के छंटनी पर विचार कर रही है। समाचार वेबसाइट L'Informé के अनुसार कंपनी वैश्विक स्तर पर 3,000 तक पदों में कटौती कर सकती है। इस योजना से सहायक सेवाओं जैसे मानव संसधान, वित्त और मार्केटिंग में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती होगी।
ये भी पढ़ें: Crisil: 'भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का विकल्प खुला रखा', क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में दावा
कंपनी ने बताई वजह
शुक्रवार को एजेंसी फ्रांस प्रेस (AFP) को दिए गए बयान में कंपनी ने कहा कि अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और फिलहाल कोई निश्चित संख्या साझा नहीं की जा सकती। रेनॉल्ट ने यह भी कहा कि वह संचालन को सरल बनाने, कार्यान्वयन की गति बढ़ाने और निश्चित लागतों को अनुकूलित करने के तरीकों पर विचार कर रही है।
अमेरिकी टैरिफ से कंपनी पर दबाव बढ़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेनॉल्ट मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार में कार न बेचने के कारण अमेरिकी टैरिफ से बचा रहा है, लेकिन इसका असर अप्रत्यक्ष रूप से महसूस हुआ है। यूरोपीय प्रतिद्वंदियों पर अमेरिकी व्यापार बाधाओं के दबाव के कारण रेनॉल्ट के घरेलू क्षेत्र में बेचने की कोशिशें तेज हुई हैं, जिससे फ्रांसीसी कंपनी पर दबाव बढ़ा है। साथ ही, रेनॉल्ट को चीनी कंपनियों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों में।
कंपनी के लिए उभरते बाजारों में विस्तार करना जरूरी
जहां यूरोप में रेनॉल्ट अपनी कारों का 70% से अधिक हिस्सा बेचता है और वहां विकास धीमा है। कंपनी के लिए उभरते बाजारों में विस्तार करना जरूरी हो गया है। इस दिशा में रेनॉल्ट ने पहले ही 2027 तक गैर-यूरोपीय बाजारों के लिए आठ नए मॉडल लॉन्च करने के लिए 3 अरब यूरो (लगभग 3.4 अरब डॉलर) निवेश करने की योजना की घोषणा की है।