सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   French carmaker Renault is preparing to reduce costs, 3000 positions may be cut

Layoff: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट कर रही लागत घटाने की तैयारी, 3000 पदों पर हो सकती है कटौती

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 04 Oct 2025 05:42 PM IST
सार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेनॉल्ट कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह संचालन को सरल बनाने, कार्यान्वयन की गति बढ़ाने और निश्चित लागतों को अनुकूलित करने के तरीकों पर विचार कर रही है।  

विज्ञापन
French carmaker Renault is preparing to reduce costs, 3000 positions may be cut
फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट कर्मचारियों के छंटनी पर विचार कर रही है। समाचार वेबसाइट L'Informé के अनुसार कंपनी वैश्विक स्तर पर 3,000 तक पदों में कटौती कर सकती है। इस योजना से सहायक सेवाओं जैसे मानव संसधान, वित्त और मार्केटिंग में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती होगी। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Crisil: 'भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का विकल्प खुला रखा', क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

कंपनी ने बताई वजह

शुक्रवार को  एजेंसी फ्रांस प्रेस (AFP) को दिए गए बयान में कंपनी ने कहा कि अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और फिलहाल कोई निश्चित संख्या साझा नहीं की जा सकती। रेनॉल्ट ने यह भी कहा कि वह संचालन को सरल बनाने, कार्यान्वयन की गति बढ़ाने और निश्चित लागतों को अनुकूलित करने के तरीकों पर विचार कर रही है। 

अमेरिकी टैरिफ से कंपनी पर दबाव बढ़ा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेनॉल्ट मुख्य रूप से अमेरिकी बाजार में कार न बेचने के कारण अमेरिकी टैरिफ से बचा रहा है, लेकिन इसका असर अप्रत्यक्ष रूप से महसूस हुआ है। यूरोपीय प्रतिद्वंदियों पर अमेरिकी व्यापार बाधाओं के दबाव के कारण रेनॉल्ट के घरेलू क्षेत्र में बेचने की कोशिशें तेज हुई हैं, जिससे फ्रांसीसी कंपनी पर दबाव बढ़ा है। साथ ही, रेनॉल्ट को चीनी कंपनियों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों में।

कंपनी के लिए उभरते बाजारों में विस्तार करना जरूरी

जहां यूरोप में रेनॉल्ट अपनी कारों का 70% से अधिक हिस्सा बेचता है और वहां विकास धीमा है।  कंपनी के लिए उभरते बाजारों में विस्तार करना जरूरी हो गया है। इस दिशा में रेनॉल्ट ने पहले ही 2027 तक गैर-यूरोपीय बाजारों के लिए आठ नए मॉडल लॉन्च करने के लिए 3 अरब यूरो (लगभग 3.4 अरब डॉलर) निवेश करने की योजना की घोषणा की है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed