सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   FTA and strong policies are needed to make India a manufacturing hub, industry suggested

FTA: 'भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए एफटीए और मजबूत नीतियों की जरूरत', उद्योग जगत ने दिया सुझाव

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 20 Aug 2025 02:51 PM IST
सार

उद्योग जगत का कहना है कि भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लिए मुक्त व्यापार समझौते और मजबूत नीतियाों की जरूरत की जरूरत है। उन्होंने सरकार से व्यापार वार्ता में तेजी लाने, टिकाऊ उद्योगों को उत्पादन प्रोत्साहन देने और बुनियादी ढांचे में निवेश करने का आग्रह किया।
 

विज्ञापन
FTA and strong policies are needed to make India a manufacturing hub, industry suggested
FICCI का 14वां मासमेराइज सम्मेलन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उद्योग जगत ने भारत के मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के दायरे को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। उनका कहना है कि भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के  रूप में स्थापित करने के लिए स्थिरता और नीति समर्थन महत्वपूर्ण है। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Online Gaming Biil: ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लोकसभा में पेश, जानिए सरकार की ओर से पेश विधेयक में क्या-क्या खास
विज्ञापन
विज्ञापन


रिटेल, FMCG और ई-कॉमर्स ने सरकार से किया आग्रह
फिक्की के 14वें मासमेराइज सम्मेलन का विषय था "मेक इन इंडियाः एफएमसीजी, रिटेल और ई-कॉमर्स के भविष्य को सशक्त बनाना"। इस सम्मेलन में रिटेल, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स क्षेत्रों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने सरकार से व्यापार वार्ता में तेजी लाने, टिकाऊ उद्योगों को उत्पादन प्रोत्साहन देने और बुनियादी ढांचे में निवेश करने का आग्रह किया।

भारत को प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने की जरूरत
मोहनलाल संस के सीईओ और मालिक मयंक मोहन ने कहा कि भारत को बांग्लादेश, वियतनाम और तुर्की जैसे प्रतिस्पर्धियों के साथ निर्यात अंतर को कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देश परिधान और वस्त्रों के मामले में पहले से ही भारत से ज्यादा निर्यात कर रहे हैं। अगर भारत ब्रिटेन और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों के साथ एफटीए पर बातचीत करता है, तो हमें लागत में जरूरी बढ़त मिलेगी। 

पीएलआई योजना का विस्तार
मोहन ने जोर देकर कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का विस्तार उन क्षेत्रों तक करना जो टिकाऊ कपड़ों और बड़े पैमाने पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को प्रोत्साहित करते हैं, इससे सही दिशा मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और आयात पर निर्भरता कम करना है

पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने पर जोर
लोरियल इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर असीम कौशिक ने कहा कि कंपनी पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए अपने उत्पाद डिजाइन की पुनःकल्पना कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी ब्रांड प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने और उत्पादों को दोबारा इस्तेमाल योग्य बनाने पर जोर दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, हमारे सभी परफ्यूम अब रिफिल करने योग्य बोतलों में आते हैं, जिससे कांच, धातु और प्लास्टिक का इस्तेमाल लगभग 50 प्रतिशत कम हो जाता है।

इसी तरह, स्किनकेयर भी रिसाइकिल करने योग्य 1-लीटर पाउच की ओर बढ़ रहा है। कौशिक ने कहा कि हालांकि लग्जरी उपभोक्ता शुरू में उत्पादों को दोबारा भरवाने में हिचकिचा सकते हैं, लेकिन ब्रांड इक्विटी और जागरूकता अभियान व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed