{"_id":"62909f8bda65cb04c907cbdc","slug":"fta-between-india-and-uk-could-be-ready-by-diwali-this-year-says-piyush-goyal","type":"story","status":"publish","title_hn":"FTA: दिवाली तक भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता संभव, जानें एफटीए को लेकर और क्या बोले पीयूष गोयल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
FTA: दिवाली तक भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता संभव, जानें एफटीए को लेकर और क्या बोले पीयूष गोयल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 27 May 2022 09:09 PM IST
सार
पीयूष गोयल दावोस में डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में शामिल होने के बाद लंदन पहुंचे हैं। यहा पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत जारी है उसे देखकर कहा जा तसका है कि दोनों देशों के बीच एफटीए दिवाली तक तैयार हो सकता है।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : twitter/PiyushGoyal
विज्ञापन
विस्तार
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता दिवाली तक पूरा होने की संभावना है। यह बड़ी बात कही है केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने। बता दें गोयल इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं और वहीं उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो अगली दिवाली तक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) अस्तित्व में आ जाएगा।
Trending Videos
गौरतलब है कि पीयूष गोयल दावोस में डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में शामिल होने के बाद लंदन पहुंचे हैं। यहा पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत जारी है उसे देखकर कहा जा तसका है कि दोनों देशों के बीच एफटीए दिवाली तक तैयार हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक सभी चीजें बिल्कुल सही दिशा में चल रही हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और यूएई के साथ जारी एफटीए का भी जिक्र किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षा निर्माण के लिए भारत को सुरक्षित स्थान के रूप में देख रही है दुनिया
पीयूष गोयल ने कहा है कि ब्रिटेन सहित अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भारत में रक्षा विनिर्माण में अच्छी खासी दिलचस्पी दिखा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत न केवल एक बड़ा बाजार है, बल्कि यहां निर्माण के मामले में काम करने के लिए सुरक्षित जगह है। हम प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से विदेशी निवेशकों के मालिकाना हक की अनुमति देते हैं। यूके में दो दिवसीय विश्व आर्थिक परिषद से लौटते हुए लंदन में उन्होंने कहा कि सरकार की खुली नीति की वजह से भारत में रक्षा क्षेत्र ढेर सारे निवेश के संभावित अवसर की पेशकश कर रहा है।
भारी-भरकम निवेश कर रहा है भारत
गोयल ने कहा कि रक्षा पर हमारे बड़े खर्च और इस तथ्य को देखते हुए कि हमने भारत में आने और निर्माण करने के लिए अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हकीकत में, ब्रिटिश कंपनियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है जो भारत में आकर निवेश करना चाहती हैं। इस पर हम चर्चा भी करना चाहते हैं।
भविष्य को लेकर उत्साह है
गोयल ने कहा कि यूक्रेन-रूस और कोरोना के बाद भी भारत और दुनिया के मिजाज में बहुत ज्यादा फर्क है। भारत भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। हमारा युवा भारत भविष्य की एक बड़ी आशा को देख रहा है।
बीते दिनों ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरान हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही हैं और बातचीत में प्रगति हो रही है। हमने इस साल के अंत तक एफटीए के पूरा होने का लक्ष्य तय किया है। जॉनसन ने कहा था कि हम दोनों ने मुक्त व्यापार समझौता जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया है। बोरिस जॉनसन ने कहा कि इसे दीवाली तक पूरा होना चाहिए।
गौरतलब है कि ब्रिटेन भारत का 15वां सबसे बड़ा ट्रेड पार्टर्नर है। साल 2020 के आंकड़ों को देखें तो दोनों देशों के बीच कुल 18.3 अरब पाउंड का कारोबार हुआ था। इसमें 11.7 अरब पाउंड का निर्यात और 6.6 अरब पाउंड का आयात किया गया था। शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम पर भी समझौता किया गया। इस दौरान आपको बता दें कि ब्रिटेन में चल रही 99 परियोजनाओं में भारतीय कंपनियों का निवेश है।