{"_id":"627f981c333e3516154a92dc","slug":"future-retails-chief-financial-officer-cp-toshniwal-resigned-effective-may-12-from-group","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्यूचर रिटेल को झटका: मुख्य वित्तीय अधिकारी सी पी तोशनीवाल ने दिया इस्तीफा, कर्ज में डूबी कंपनी में ये क्या हो रहा?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
फ्यूचर रिटेल को झटका: मुख्य वित्तीय अधिकारी सी पी तोशनीवाल ने दिया इस्तीफा, कर्ज में डूबी कंपनी में ये क्या हो रहा?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 14 May 2022 05:23 PM IST
सार
फ्यूचर रिटेल समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सी पी तोशनीवाल ने कंपनी को टाटा बोल दिया है। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तोशनीवाल का इस्तीफा 12 मई से प्रभावी होगा। यहां बता दें कि इससे पहले कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी से नाता तोड़ा है।
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड
- फोटो : twitter: @CCI_India
विज्ञापन
विस्तार
पहले से कर्ज के जाल में फंसकर बेहाल फ्यूचर रिटले समूह के दिन सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ने फ्यूचर के साथ सौदा रद्द कर दिया है, तो इसके बाद से ही कंपनी में अधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला भी जारी है। अब एक और बड़ा विकेट गिरा है। जी हां, समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सी पी तोशनीवाल ने कंपनी को टाटा बोल दिया है।
Trending Videos
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तोशनीवाल का इस्तीफा 12 मई से प्रभावी होगा। यहां बता दें कि इससे पहले कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी से नाता तोड़ा है। ये सभी इस्तीफे रिलायंस इंडस्ट्रीज के फ्यूचर रिटेल के साथ होने वाले 24,713 करोड़ रुपये के संभावित सौदे को पिछले महीने रद्द करने के बाद दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तोशनीवाल को किशोर बियानी का बेहद करीबी माना जाता था। फ्यूचर रिटेल ने नियामक संबंधी एक बयान में कहा कि तोशनीवाल कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) पद पर भी नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप की एक प्रमुख फर्म फ्यूचर रिटेल को अब अपने ऋणदाताओं द्वारा एनसीएलटी के समक्ष दायर दिवाला याचिका का सामना करना पड़ रहा है।