सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   FY25 Results: TCS net profit dips 1.6 pc to Rs 12,224 cr in March quarter, company says in BSE filing

FY25 Results: मार्च तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 1.6 प्रतिशत घटकर 12,224 करोड़ रुपये, परिणाम जारी किए गए

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 10 Apr 2025 04:39 PM IST
सार

FY25 Results: टाटा समूह की कंपनी टीसीएस का राजस्व मार्च तिमाही में 5.2 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

विज्ञापन
FY25 Results: TCS net profit dips 1.6 pc to Rs 12,224 cr in March quarter, company says in BSE filing
टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे जारी। - फोटो : TCS
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्च तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 1.6 प्रतिशत घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का राजस्व 5.2 प्रतिशत बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। 

Trending Videos


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने चौथी तिमाही के परिणाम जारी कर सीजन की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। कंपनी ने चौथी तिमाही में अपना कुल राजस्व 64,479 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी है। यह राशि एक एक साल पहले की तुलना में करीब 5.2 प्रतिशत अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए टीसीएस ने अपना शुद्ध मुनाफा 5.76 प्रतिशत बढ़ने की जानकारी दी है। कंपनी का शुद्ध लाभ इस दौरान 48,553 करोड़ रुपये रहा। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 5.99 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,55,324 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. कृतिवासन ने कहा, "हम वार्षिक राजस्व के 30 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल कर प्रसन्न हैं।"

उन्होंने कहा कि एआई और डिजिटल नवाचार में टीसीएस की विशेषज्ञता कंपनी को व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के इस माहौल में भी ग्राहकों के लिए जरूरी बनाती है। उन्होंने कहा, "हम अपने ग्राहकों के करीब बने रहने और उनकी मुख्य प्राथमिकताओं के आधार पर उन्हें समाधान उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" टीसीएस के मुख्य एचआर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी में प्रशिक्षुओं की संख्या योजनानुसार 42,000 थी। इस बीच, टीसीएस बोर्ड ने कंपनी के एक रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 30 रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed