{"_id":"68e0d19ccc47f8de9000d909","slug":"gold-do-this-before-the-market-crashes-rich-dad-poor-dad-author-makes-a-bold-claim-citing-buffett-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold: 'मार्केट क्रैश से पहले करें यह काम...', रिच डैड पुअर डैड के लेखक का वॉरेन बफे का नाम लेकर बड़ा दावा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold: 'मार्केट क्रैश से पहले करें यह काम...', रिच डैड पुअर डैड के लेखक का वॉरेन बफे का नाम लेकर बड़ा दावा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 04 Oct 2025 01:20 PM IST
सार
Gold Silver Price: अनुभवी निवेशक और रिच डैड, पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि वॉरेन बफेट की ओर से हाल के दिनों में सोने और सोने और चांदी का समर्थन शेयर और बांड बाजारों की स्थिति के बारे में चिंता जाहिर करती है।
विज्ञापन
वैश्विक बाजार में गिरावट की आशंका।
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
बीते एक साल में सोने और चांदी की कीमतों में 50% से ज्यादा का उछाल आया है। सोने और चांदी में इस तेज उछाल के बाद "रिच डैड पुअर डैड" के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशक वॉरेन बफेट का नाम लेकर बड़ा दावा किया है। बफेट कभी भी सोने में निवेश के बड़े समर्थक नहीं रहे हैं।
Trending Videos
अनुभवी निवेशक और रिच डैड, पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि वॉरेन बफेट की ओर से हाल के दिनों में सोने और सोने और चांदी का समर्थन शेयर और बांड बाजारों की स्थिति के बारे में चिंता जाहिर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कियोसाकी ने यह भी कहा कि निवेशकों को बर्कशायर हैथवे के संस्थापक का अनुसरण करना चाहिए और शेयर बाजार में गिरावट की आशंका को देखते हुए बिटकॉइन, सोना और चांदी खरीदने पर विचार करना चाहिए। कियोसाकी लंबे समय से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी के समर्थक रहे हैं और बीटीसी को इसके डिजाइन के कारण 'पूरी तरह से प्रतिभाशाली' कहते हैं।
रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि बहुत देर होने से पहले बिटकॉइन, सोना और चांदी खरीद लेना चाहिए। एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने हालिया संदेश में, कियोसाकी ने कहा कि बफेट का हाल ही में कीमती धातुओं की ओर रुझान शेयर बाजार में उथल-पुथल को उजागर करता है। पिछले कई दशकों से, बफेट निवेश के रूप में सोने को रखने की आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि यह उनके मूल्य निवेश सिद्धांत के अनुकूल नहीं है।
हालांकि, कोविड-काल के दौरान, बफेट की फर्म बर्कशायर हैथवे ने सोने की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बैरिक गोल्ड कॉर्प में 500 मिलियन डॉलर से अधिक के निवेश का खुलासा किया। अब, 2025 तक, सोने और चाँदी, दोनों कीमती धातुओं में 45-50% की वृद्धि के साथ, बफेट की फर्म इन पर कड़ी नजर रख रही है।
कियोसाकी ने कहा कि बफेट का समर्थन शेयरों और बॉन्ड में आने वाली गिरावट का संकेत हो सकता है। इससे व्यापक आर्थिक मंदी की संभावना बढ़ सकती है। उन्होंने आगे कहा, "शायद अब बफेट की बात सुनने और सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम खरीदने का समय आ गया है।"
रॉबर्ट कियोसाकी अमेरिकी अर्थव्यवस्था की कमजोरी के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट और अमेरिका में मंदी की भी आशंका जता रहे हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि इस स्थिति में बिटकॉइन, कीमती धातुओं के साथ, एक हेज एसेट के रूप में फल-फूल सकता है और साथ ही डॉलर में भी गिरावट की आशंका है।