सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Gold: 'Do this before the market crashes...', Rich Dad Poor Dad author makes a bold claim, citing Buffett

Gold: 'मार्केट क्रैश से पहले करें यह काम...', रिच डैड पुअर डैड के लेखक का वॉरेन बफे का नाम लेकर बड़ा दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 04 Oct 2025 01:20 PM IST
सार

Gold Silver Price: अनुभवी निवेशक और रिच डैड, पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि वॉरेन बफेट की ओर से हाल के दिनों में सोने और सोने और चांदी का समर्थन शेयर और बांड बाजारों की स्थिति के बारे में चिंता जाहिर करती है।

विज्ञापन
Gold: 'Do this before the market crashes...', Rich Dad Poor Dad author makes a bold claim, citing Buffett
वैश्विक बाजार में गिरावट की आशंका। - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते एक साल में सोने और चांदी की कीमतों में 50% से ज्यादा का उछाल आया है। सोने और चांदी में इस तेज उछाल के बाद "रिच डैड पुअर डैड" के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशक वॉरेन बफेट का नाम लेकर बड़ा दावा किया है। बफेट कभी भी सोने में निवेश के बड़े समर्थक नहीं रहे हैं।

Trending Videos


अनुभवी निवेशक और रिच डैड, पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि वॉरेन बफेट की ओर से हाल के दिनों में सोने और सोने और चांदी का समर्थन शेयर और बांड बाजारों की स्थिति के बारे में चिंता जाहिर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कियोसाकी ने यह भी कहा कि निवेशकों को बर्कशायर हैथवे के संस्थापक का अनुसरण करना चाहिए और शेयर बाजार में गिरावट की आशंका को देखते हुए बिटकॉइन, सोना और चांदी खरीदने पर विचार करना चाहिए। कियोसाकी लंबे समय से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी के समर्थक रहे हैं और बीटीसी को इसके डिजाइन के कारण 'पूरी तरह से प्रतिभाशाली' कहते हैं।

रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि बहुत देर होने से पहले बिटकॉइन, सोना और चांदी खरीद लेना चाहिए। एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने हालिया संदेश में, कियोसाकी ने कहा कि बफेट का हाल ही में कीमती धातुओं की ओर रुझान शेयर बाजार में उथल-पुथल को उजागर करता है। पिछले कई दशकों से, बफेट निवेश के रूप में सोने को रखने की आलोचना करते रहे हैं, क्योंकि यह उनके मूल्य निवेश सिद्धांत के अनुकूल नहीं है।

हालांकि, कोविड-काल के दौरान, बफेट की फर्म बर्कशायर हैथवे ने सोने की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बैरिक गोल्ड कॉर्प में 500 मिलियन डॉलर से अधिक के निवेश का खुलासा किया। अब, 2025 तक, सोने और चाँदी, दोनों कीमती धातुओं में 45-50% की वृद्धि के साथ, बफेट की फर्म इन पर कड़ी नजर रख रही है।

कियोसाकी ने कहा कि बफेट का समर्थन शेयरों और बॉन्ड में आने वाली गिरावट का संकेत हो सकता है। इससे व्यापक आर्थिक मंदी की संभावना बढ़ सकती है। उन्होंने आगे कहा, "शायद अब बफेट की बात सुनने और सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम खरीदने का समय आ गया है।"

रॉबर्ट कियोसाकी अमेरिकी अर्थव्यवस्था की कमजोरी के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट और अमेरिका में मंदी की भी आशंका जता रहे हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि इस स्थिति में बिटकॉइन, कीमती धातुओं के साथ, एक हेज एसेट के रूप में फल-फूल सकता है और साथ ही डॉलर में भी गिरावट की आशंका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed