{"_id":"6391ced0ea4fb451eb3b3e53","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-december-08-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price Today: सोना 211 रुपये चढ़ा, चांदी में 593 रुपये की उछाल आई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold Silver Price Today: सोना 211 रुपये चढ़ा, चांदी में 593 रुपये की उछाल आई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 08 Dec 2022 05:38 PM IST
सार
Sone Chandi Ka Bhav: राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 211 रुपये बढ़कर 54,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 54,059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इस दौरान चांदी भी 593 रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 66,662 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदेशी बाजार में कीमती धातुओं में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 211 रुपये बढ़कर 54,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में पीली धातु 54,059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इस दौरान चांदी भी 593 रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 66,662 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
Trending Videos
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के अनुसार ओवरनाइट रिस्क-एवर्ट सेंटिमेंट और लोअर बॉन्ड यील्ड ने एशियन ट्रेडिंग आवर्स में हैवन गोल्ड की कीमत को बढ़ाया।" अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे रंग में 1,782.3 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा, जबकि चांदी की कीमत 22.71 डॉलर प्रति औंस रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा, "डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सोने की कीमत को समर्थन मिला क्योंकि निवेशकों को अगले महीने होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में नरमी बरतने की उम्मीद है।