{"_id":"63a9a5a97a6b2d6f8e7546ab","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-december-26-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price Today: सोना 121 रुपये मजबूत हुआ, चांदी भी 100 रुपये उछली","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold Silver Price Today: सोना 121 रुपये मजबूत हुआ, चांदी भी 100 रुपये उछली
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 26 Dec 2022 07:16 PM IST
सार
Gold Silver Price Today: सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण कॉमेक्स के हाजिर सोने का बाजार बंद हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, 'हॉलिडे सीजन के कारण ग्लोबल मार्केट से संकेतों की कमी के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमत स्थिर रही।'
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 121 रुपये बढ़कर 54,721 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 69,050 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
Trending Videos
सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण कॉमेक्स के हाजिर सोने का बाजार बंद हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, 'हॉलिडे सीजन के कारण ग्लोबल मार्केट से संकेतों की कमी के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमत स्थिर रही।' बाजार के सहभागियों की कमी के कारण सोने की कीमतों में साइडवेज व्यापार होने की संभावना है। परमार ने कहा कि हालांकि अल्पावधि रुझान अभी भी सोने में तेजी का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी, रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी के अनुसार सोने की कीमतों में 54750-54600 के बीच छोटे दायरे में कारोबार हुआ क्योंकि कॉमेक्स बाजार बंद रहा इसलिए सोने की हाजिर कीमतें सपाट रहीं एमसीएक्स गोल्ड में फ्लैट ट्रेड रेंज दिखी। कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक बनी हुई है क्योंकि डॉलर इंडेक्स मोटे तौर पर कमजोर रहा है जो किसी भी गिरावट पर सोने के खरीदारों की दिलचस्पी बनाए रखेगा।