{"_id":"63b58984384f6b39c9255327","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-january-04-2023","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price Today: सोने में 378 रुपये की तेजी, चांदी 147 रुपये सस्ती हुई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Gold Silver Price Today: सोने में 378 रुपये की तेजी, चांदी 147 रुपये सस्ती हुई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 04 Jan 2023 07:43 PM IST
सार
Gold Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 378 रुपये की तेजी के साथ 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 147 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 378 रुपये की तेजी के साथ 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 147 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
Trending Videos
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ''कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमतों में बुधवार को शुरुआती एशियाई घंटों में तेजी रही। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,859 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.24 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, 'डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच सोना अपने छह सप्ताह के उच्च स्तर के आसपास सकारात्मक रूप कारोबार कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, 'निवेशकों को फेडरल रिजर्व की दिसंबर में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा के ब्योरे का इंतजार है।'