{"_id":"637e159df8e01857ef38ddc5","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-november-23-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sone Chandi Ka Bhav: सोना 40 रुपये टूटा, चांदी 110 रुपये चढ़ी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sone Chandi Ka Bhav: सोना 40 रुपये टूटा, चांदी 110 रुपये चढ़ी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 23 Nov 2022 06:16 PM IST
सार
Sone Chandi Ka Bhav: राष्ट्रीय राजधानी में सोना बुधवार को 40 रुपये गिरकर 52,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि इस दौरान चांदी 110 रुपये की तेजी के साथ 62,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देशी बाजारों में पीली धातु की कीमतों में गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 40 रुपये गिरकर 52,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Trending Videos
हालांकि इस दौरान चांदी 110 रुपये की तेजी के साथ 62,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा जबकि चांदी 21.27 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, " अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आज रात जारी होने वाले मिनट्स को देखते हुए COMEX सोना एशिया में नीचे चला गया है, क्योंकि निवेशक ताजा रुझानों के लिए इसका इंतजार कर रहे हैं।
कोटक सिक्योरिटीज के कॉमोडिटी रिसर्च के प्रमुख रविंद्र वी. राव के अनुसार कॉमेक्स गोल्ड मंगलवार को सुस्ती के साथ बंद होने के बाद $1740/oz के करीब ढंग से सपाट कारोबार कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत में सोना 0.86% गिरने के बाद से स्थिर रूप से कारोबार कर रहा है। यूएस डॉलर इंडेक्स (DXY) पिछले सत्र में 0.57% की गिरावट के बाद थोड़ी नरमी दिख रही है।
DXY ने 107.47 के उच्च स्तर पर ट्रेडिंग करते हुए वापसी की लेकिन 107.50 के स्तर पर प्रतिरोध को पार नहीं कर सका। सोना और अमेरिकी डॉलर फेड की ओर से अपनी आगामी बैठकों में दरों में मामूली वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। बाजार का फोकस अब एफओएमसी मीटिंग मिनट्स पर टिका है, जो आज जारी होने वाले हैं।