{"_id":"63876734a191cb132707c56b","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-november-30-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sone Chandi Ka Bhav: रुपये की मजबूती से सोना 71 रुपये सस्ता हुआ, चांदी भी 66 रुपये टूटी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sone Chandi Ka Bhav: रुपये की मजबूती से सोना 71 रुपये सस्ता हुआ, चांदी भी 66 रुपये टूटी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 30 Nov 2022 07:52 PM IST
सार
Sone Chandi Ka Bhav: बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 71 रुपये घटकर 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबार में पीली धातु 53,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।चांदी भी 66 रुपये गिरकर 63,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार रुपये की मजबूती के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 71 रुपये घटकर 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबार में पीली धातु 53,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।
Trending Videos
चांदी भी 66 रुपये गिरकर 63,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, 'रुपये में मजबूती और वैश्विक जोखिमों को देखते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई है।' वहीं इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 81.44 पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परमार ने कहा कि कॉमेक्स हाजिर सोना मई 2021 के बाद से अपने सबसे बड़े मासिक लाभ की ओर बढ़ रहा है, डॉलर के संकेतों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने की तैयारी कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव क्रमश: 1,756.5 डॉलर प्रति औंस और 21.34 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहे।